Saturday, Dec 7 2024 | Time 05:43 Hrs(IST)
image
खेल


नोमान, साजिद की फिरकी पर नाचे अंग्रेज,टेस्ट सीरीज 2-1 से पाक के नाम

नोमान, साजिद की फिरकी पर नाचे अंग्रेज,टेस्ट सीरीज 2-1 से पाक के नाम

रावलपिंडी, 26 अक्टूबर (वार्ता) नाेमान अली और साजिद खान की स्पिन जोड़ी की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शनिवार को इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर श्रृखंला 2-1 से अपने नाम कर ली।

पाकिस्तान की इस स्पिन जोड़ी ने मुल्तान में भी शानदार प्रदर्शन किया था जिसे रावलपिंडी में भी जारी रखा गया। फरवरी 2021 के बाद पाकिस्तान की यह पहली घरेलू श्रृंखला जीत है। नवंबर 2015 के बाद इंग्लैंड पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट श्रृखंला हारा है। पहले टेस्ट में पारी और 47 रन की बड़ी हार के बाद मेजबान टीम को लगातार दूसरी बार जीत हासिल हुई है, जिससे पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 तालिका में एक स्थान ऊपर उठ कर सातवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड के ठीक नीचे छठे नंबर पर है।

साजिद खान ने 128 रन देकर छह विकेट चटकाये जबकि नोमान अली ने तीन विकेट 88 रन देकर झटके।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड पहली पारी में केवल 267 रन ही बना सका। निचले क्रम में जेमी स्मिथ (89) और गस एटकिंसन (39) की अर्धशतकीय साझेदारी के अलावा मेहमान टीम के किसी और खिलाड़ी में रन की भूख दिखायी नहीं दी। जवाब में, पाकिस्तान के सऊद शकील (134) के शानदार शतक से मेजबान टीम को पहली पारी में 77 रनों की आसान बढ़त मिल गई।

इसके बाद नोमान और साजिद ने मिलकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को पटरी से उतार दिया। कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका जिसके चलते दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड तीन विकेट खो चुका था। अगली सुबह वह केवल 88 रन और जोड़ सके और इंग्लैंड 112 रन पर आउट हो गया, जो टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उसका दूसरा सबसे कम स्कोर है, मेजबान स्पिनरों ने एक बार फिर पिछले मैच की तरह सभी 20 विकेट लिए। पिछले दो टेस्ट मैचों में इन दोनों ने 40 में से 39 विकेट लिए हैं।

यह भी पहली बार था जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने किसी टेस्ट में एक भी गेंद नहीं फेंकी।

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड: 267 (68.2) 112 (37.2)

पाकिस्तान: 344 (96.4) 37/1 (3.1)

प्रदीप

वार्ता

More News
शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

06 Dec 2024 | 11:16 PM

शिमला, 06 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को संयुक्त रूप से सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ करेंगे। फाइनल मैच आठ दिसंबर को आयोजित होगा।

see more..
अंडर-19 एशियाकप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

अंडर-19 एशियाकप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

06 Dec 2024 | 8:41 PM

शारजाह 06 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी (67) और आयुष म्हात्रे (34) की बेहतरीन आतिशी बल्लेबाजी के दम पर शुक्रवार को एकदिवसीय अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

see more..
image