Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


राज्य सरकार की नीतियों से कर एवं गैर-कर राजस्व में पर्याप्त वृद्धि: नरसिम्हन

राज्य सरकार की नीतियों से कर एवं गैर-कर राजस्व में पर्याप्त वृद्धि: नरसिम्हन

हैदराबाद, 19 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना के राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार की प्रशासनिक नीतियाें के समुचित क्रियान्वयन, वित्तीय क्षेत्र में अनुशासन लाने और शासन को भ्रष्टाचार मुक्त करने से राज्य के कर और गैर-कर राजस्व में पर्याप्त वृद्धि हुई है।

श्री नरसिम्हन ने राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष (2018-19) के दौरान अब तक विकास दर 29.93 फीसदी है जबकि 2014 से 2018 के दौरान वार्षिक राजस्व वृद्धि दर 17.17 फीसदी था। उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रहण के मामले मे भी तेलंगाना देश के सभी राज्यों में पहले नंबर पर है।

उन्होंने अविभाजित आंध्रप्रदेश में संसाधनों और संस्कृति की उपेक्षा करने की तरफ इशारा करते हुए कहा कि श्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में जून 2014 में बनी पहली तेलंगाना सरकार ने मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये सही दिशा में अपनी सुनियोजित यात्रा शुरू की है।

राज्यपाल ने कहा कि गरीबों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। राज्य के निर्माण के बाद ऊर्जा क्षेत्र में मौजूद गंभीर संकट का सफलतापूर्वक समाधान किया गया है। राज्य में प्रस्तावित एक करोड़ एकड़ कृषि क्षेत्र को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराने संबंधी सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण को प्राथमिकता दी गयी है।

श्री नरसिम्हन ने कहा कि उद्योग और आईटी सेक्टर के विस्तार के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कई कार्यक्रम शुरू किये हैं। उन्होंने कहा कि ‘सिंगल विंडो विदआउट ग्रिल्स’ के नाम से मशहूर टीएस-आईपीएएसएस के सफल क्रियान्वयन के साथ सरकार ने 1.32 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ 6,858 उद्योगों की स्थापना की मंजूरी दी है। इनसे 8.37 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और 5,570 उद्योगों में उत्पादन भी शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि टीआरएस सरकार की आईटी नीति और सिंगल विंडो की औद्योगिक नीति की वजह से कई शीर्ष आईटी कंपनियां तेलंगाना में निवेश कर रही हैं। इस वर्ष आईटी निर्यात ने एक लाख करोड़ का आंकड़ा छू लिया है और सरकार राज्य के अन्य शहरों में भी आईटी उद्योग का विस्तार करने में सफल रही है।

प्रियंका, यामिनी

वार्ता

More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

23 Apr 2024 | 9:15 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गैर-राजनीतिक हस्तियों और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला।

see more..
image