Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बड़ी झील के आसपास अतिक्रमण की चल रही है जांच - जयवर्धन

बड़ी झील के आसपास अतिक्रमण की चल रही है जांच - जयवर्धन

भोपाल, 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने आज कहा कि राजधानी भोपाल स्थित प्रसिद्ध बड़ी झील के जलग्रहण क्षेत्र में अतिक्रमण के मामले की जांच करायी जा रही है।

श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से चर्चा में एक सवाल के जवाब में कहा कि बड़ी झील के आसपास अतिक्रमण की जानकारी उनके संज्ञान में है। इनकी जांच करायी जा रही है। इसके बाद शहर में अन्य स्थानों के अतिक्रमण की भी जांच करायी जाएगी। इस संबंध में नगर निगम और भोपाल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भोपाल में सार्वजनिक परिवहन से जुड़े बीआरटीएस कॉरिडोर की व्यवस्था बरकरार रखने के मुद्दे पर आज विशेषज्ञों के एक दल ने परीक्षण करने के बाद चार माह का समय और मांगा है। इस व्यवस्था के विस्तृत सर्वेक्षण के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

इंदौर शहर में बीआरटीएस कॉरिडोर संबंधी मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल भोपाल को लेकर चर्चा चल रही है। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहा क इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग को तय करना है।

प्रशांत

वार्ता

image