Friday, Sep 29 2023 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


धनखड की यात्रा के दौरान जगतपिता ब्रह्मा जी मंदिर में बंद रहेगा प्रवेश

धनखड की यात्रा के दौरान जगतपिता ब्रह्मा जी मंदिर में बंद रहेगा प्रवेश

अजमेर 13 मई ( वार्ता ) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कल राजस्थान में अजमेर के पुष्कर की प्रस्तावित यात्रा के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिये जगतपिता ब्रह्मा जी मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा।





पुष्कर के उपखंड अधिकारी तथा मंदिर की सरकारी समिति के सचिव निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा कारणों से मंदिर में प्रात: 8 से 12 बजे तक आम आदमी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा । श्री धनखड़ की पुष्कर यात्रा के बाद मंदिर आम दिनों की तरह खोल दिया जायेगा ।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति हैलीकॉप्टर के जरिये करीब 10.15 पर ब्रह्मा मंदिर के नजदीक ही बनाए अस्थाई हैलीपैड पर उतरेंगे और सीधे ब्रह्मा जी के दर्शन करने जायेंगे । उनके साथ डा. श्रीमती सुदेश धनखड़ भी रहेंगी। मंदिर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ , धनखड़ को दर्शन व पूजा करवायेंगे। वे पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना भी करेंगे।

श्री धनखड इसके बाद हैलीकॉप्टर के जरिए मेड़ता जायेंगे। श्री धनखड़ की यात्रा को देखते हुए अजमेर प्रशासन व पुलिस अलर्ट पर है तथा सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया गया है ।

अनुराग रामसिंह

वार्ता

More News
मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-जोशी

मोदी चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-जोशी

29 Sep 2023 | 6:58 PM

जयपुर, 29 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले एवं पांच अक्टूबर को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण भी करेंगे।

see more..
image