राज्य » राजस्थानPosted at: May 13 2023 7:59PM धनखड की यात्रा के दौरान जगतपिता ब्रह्मा जी मंदिर में बंद रहेगा प्रवेश

अजमेर 13 मई ( वार्ता ) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कल राजस्थान में अजमेर के पुष्कर की प्रस्तावित यात्रा के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिये जगतपिता ब्रह्मा जी मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा।
पुष्कर के उपखंड अधिकारी तथा मंदिर की सरकारी समिति के सचिव निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा कारणों से मंदिर में प्रात: 8 से 12 बजे तक आम आदमी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा । श्री धनखड़ की पुष्कर यात्रा के बाद मंदिर आम दिनों की तरह खोल दिया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति हैलीकॉप्टर के जरिये करीब 10.15 पर ब्रह्मा मंदिर के नजदीक ही बनाए अस्थाई हैलीपैड पर उतरेंगे और सीधे ब्रह्मा जी के दर्शन करने जायेंगे । उनके साथ डा. श्रीमती सुदेश धनखड़ भी रहेंगी। मंदिर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ , धनखड़ को दर्शन व पूजा करवायेंगे। वे पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना भी करेंगे।
श्री धनखड इसके बाद हैलीकॉप्टर के जरिए मेड़ता जायेंगे। श्री धनखड़ की यात्रा को देखते हुए अजमेर प्रशासन व पुलिस अलर्ट पर है तथा सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया गया है ।
अनुराग रामसिंह
वार्ता