Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:14 Hrs(IST)
image
भारत


ईपीएफ पेंशन भोगी फेडरेशन ने सांसदों से अपनी मांगें उठाने का किया आग्रह

ईपीएफ पेंशन भोगी फेडरेशन ने सांसदों से अपनी मांगें उठाने का किया आग्रह

नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) अखिल भारतीय ईपीएफ पेंशन भोगी फेडरेशन ने सांसदों से उनकी मांगों को सदन में उठाने का आग्रह किया है और आरोप लगाया है कि मोदी सरकार से उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

फेडरेशन ने सांसदों के नाम खुले पत्र में कहा, “हम ईपीएफ पेंशनभोगी आप सभी सांसदों का आभार प्रकट करते हैं कि आपने प्रत्येक सत्र में संसद के दोनों सदनों में सरकार के समक्ष हमारी समस्याओं को उठाया लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रथम और द्वितीय कार्यकाल में आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

पत्र में कहा गया, “हम आपसे (सांसदों) अाशा करते हैं कि आप सभी मौजूदा सत्र में भी हमारी अावाज को मजबूती से उठाकर हमारी मांगों को पूरा कराएंगे।”

फेडरेशन की मांगों में केंद्रीय कर्मचारियों की भांति न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये मासिक और महंगाई भत्ता दिया जाए, वर्ष 2013 से सरकार के पास लंबित ‘भगत सिंह कोशियारी’ की रिपाेर्ट को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बिना देरी किये लागू की जाए।

फेडरेशन ने मांग की है कि चूंकि ईपीएस-95 एक्ट के पैरा 32 के तहत वार्षिक मूल्यांकन के प्रावधान को वर्ष 2000 से बंद कर दिया गया है अत: अब वर्ष 2000 से अब तक किये गये वार्षिक मूल्यांकन का लाभ बकाया समेत उन्हें दिया जाए। सभी ईपीएस-95 के पेंशनरों को चिकित्सा एवं जीवन बीमा का लाभ दिया जाए। न्यूनतम पेंशन पर रिड्यूस्ड पेंशन स्कीम लागू न की जाए।

फेडरेशन ने सांसदों से आग्रह करते हुए कहा, “आप हमारी मांगों को सदन में जोरदार ढंग से उठाकर सरकार को घेरें जिससे ईपीएफओ में कर्मचारियों के बगैर दावे के पड़े 55000 करोड़ रुपये को पेंशन फंड में स्थानांतरित कर बुजुर्ग पेंशेनरों को गुजारा करने लायक पेंशन दिये जाने का मार्ग प्रशस्त हो सके।”

प्रियंका.श्रवण

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
image