Friday, Apr 19 2024 | Time 08:55 Hrs(IST)
image
राज्य


एरिक गार्सेटी ने पटेल से मुलाकात की

एरिक गार्सेटी ने पटेल से मुलाकात की

गांधीनगर, 15 मई (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंन्द्र पटेल से सोमवार को यहां अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने शिष्टाचार मुलाकात की।

एरिक गार्सेटी मार्च-2023 में भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर पदभार संभालने के बाद पहली बार गुजरात का दौरा किया है। गुजरात में अपने इस दौरे के दौरान मिले गर्मजोशी भरे स्वागत को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री गार्सेटी ने यह उम्मीद जताई कि अमेरिका और भारत व्यापार-वाणिज्य के द्विपक्षीय संबंधों, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और नेट जीरो कार्बन इकोनॉमी के क्षेत्रों में साथ मिलकर काफी बेहतर कार्य कर सकते हैं।

अमेरिकी राजदूत ने भारत और गुजरात के साथ यू-20 (अर्बन-20), ओलंपिक खेलों और आगामी वाइब्रेंट समिट में सहयोग करने को लेकर उत्सुकता दिखाई उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पटेल को लॉस एंजेलिस का दौरा करने का भी निमंत्रण दिया।

श्री पटेल ने इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक में बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात निवेश के श्रेष्ठ गंतव्य के रूप में प्रसिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच नियमित संवाद और उच्चस्तरीय संपर्कों की गति से दीर्घकालिक संबंधों को और अधिक विस्तार मिला है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि सभी को साथ रखकर विकास के मार्ग पर चलने की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक से साकार होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात देश की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 14 फीसदी का योगदान देता है और विश्व का सबसे बड़ा 30 गीगावाट क्षमता का सोलर एंड विंड हाइब्रिड एनर्जी पार्क विकसित कर रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को स्वच्छ ऊर्जा, ग्रीन मोबिलिटी तथा ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, ग्रिड इंटीग्रेशन और ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी में अनुसंधान एवं नवाचार के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग एवं निवेश के अवसर तलाशने का आमंत्रण दिया। इतना ही नहीं उन्होंने भारत की प्रथम ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में अमेरिकी फिनटेक कंपनियों और टेक स्टार्टअप को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), मशीन लर्निंग, ब्लॉक चेन और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में अवसर ढूंढने के लिए आमंत्रित किया।

इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसजे हैदर तथा अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों और गुजरात सरकार के वरिष्ठ सचिव उपस्थित रहे।

अनिल, जांगिड़

वार्ता

More News
गुप्ता ने किया मतदान

गुप्ता ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 8:53 AM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा चुनाव में आज सुबह यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
शिवराज आज विदिशा संसदीय क्षेत्र से करेंगे नामांकन-पत्र दाखिल

शिवराज आज विदिशा संसदीय क्षेत्र से करेंगे नामांकन-पत्र दाखिल

19 Apr 2024 | 8:48 AM

रायसेन, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आज पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे।

see more..
अरुणाचल में लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु

अरुणाचल में लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु

19 Apr 2024 | 8:48 AM

ईटानगर 19 अप्रैल (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में 18वीं लोक सभा और 11वीं राज्य विधानसभा के एक साथ चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

see more..
पश्चिम त्रिपुरा लोक सभा सीट पर मतदान शुरु

पश्चिम त्रिपुरा लोक सभा सीट पर मतदान शुरु

19 Apr 2024 | 8:48 AM

अगरतला 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिमी त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हुआ। राज्य के 14.61 लाख से अधिक मतदाता 1,685 मतदान केंद्रों पर लोक सभा चुनाव के पहले चरण में नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

see more..
मणिपुर की दो लाेकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

मणिपुर की दो लाेकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

19 Apr 2024 | 8:48 AM

इंफाल, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में आंतरिक और बाहरी दोनों संसदीय सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया, जहां आम चुनाव से पहले कई महीनों से जातीय हिंसा देखी जा रही है।

see more..
image