Tuesday, Sep 26 2023 | Time 00:44 Hrs(IST)
image
राज्य


एरिक गार्सेटी ने पटेल से मुलाकात की

एरिक गार्सेटी ने पटेल से मुलाकात की

गांधीनगर, 15 मई (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंन्द्र पटेल से सोमवार को यहां अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने शिष्टाचार मुलाकात की।

एरिक गार्सेटी मार्च-2023 में भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर पदभार संभालने के बाद पहली बार गुजरात का दौरा किया है। गुजरात में अपने इस दौरे के दौरान मिले गर्मजोशी भरे स्वागत को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री गार्सेटी ने यह उम्मीद जताई कि अमेरिका और भारत व्यापार-वाणिज्य के द्विपक्षीय संबंधों, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और नेट जीरो कार्बन इकोनॉमी के क्षेत्रों में साथ मिलकर काफी बेहतर कार्य कर सकते हैं।

अमेरिकी राजदूत ने भारत और गुजरात के साथ यू-20 (अर्बन-20), ओलंपिक खेलों और आगामी वाइब्रेंट समिट में सहयोग करने को लेकर उत्सुकता दिखाई उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पटेल को लॉस एंजेलिस का दौरा करने का भी निमंत्रण दिया।

श्री पटेल ने इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक में बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात निवेश के श्रेष्ठ गंतव्य के रूप में प्रसिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच नियमित संवाद और उच्चस्तरीय संपर्कों की गति से दीर्घकालिक संबंधों को और अधिक विस्तार मिला है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि सभी को साथ रखकर विकास के मार्ग पर चलने की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक से साकार होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात देश की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 14 फीसदी का योगदान देता है और विश्व का सबसे बड़ा 30 गीगावाट क्षमता का सोलर एंड विंड हाइब्रिड एनर्जी पार्क विकसित कर रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को स्वच्छ ऊर्जा, ग्रीन मोबिलिटी तथा ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, ग्रिड इंटीग्रेशन और ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी में अनुसंधान एवं नवाचार के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग एवं निवेश के अवसर तलाशने का आमंत्रण दिया। इतना ही नहीं उन्होंने भारत की प्रथम ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में अमेरिकी फिनटेक कंपनियों और टेक स्टार्टअप को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), मशीन लर्निंग, ब्लॉक चेन और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में अवसर ढूंढने के लिए आमंत्रित किया।

इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसजे हैदर तथा अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों और गुजरात सरकार के वरिष्ठ सचिव उपस्थित रहे।

अनिल, जांगिड़

वार्ता

More News
राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

25 Sep 2023 | 11:58 PM

जयपुर 25 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात का तो दावा कर गए कि मोदी मतलब गारंटी की भी गारंटी लेकिन वो प्रदेश के तेरह जिलों की जनता को राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) की गारंटी दिए बिना ही वापस लौट गए।

see more..
जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाकर शीघ्र लागू करें महिला आरक्षण विधेयक-लांबा

जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाकर शीघ्र लागू करें महिला आरक्षण विधेयक-लांबा

25 Sep 2023 | 11:54 PM

जयपुर, 25 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लाम्बा ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि उसे जनगणना एवं परिसीमन की शर्तों को हटाते हुए अविलम्ब सन् 2011 की जातिगत जनगणना के आंकड़ों के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सम्मिलित करते हुये महिला आरक्षण विधेयक को लागू करना चाहिए।

see more..
आबकारी व कराधान विभाग को आधुनिक तकनीकों से किया लैस:चीमा

आबकारी व कराधान विभाग को आधुनिक तकनीकों से किया लैस:चीमा

25 Sep 2023 | 11:48 PM

चंडीगढ़, 25 सितंबर (वार्ता) पंजाब के वित्त, योजनाबंदी, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को यहाँ कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आबकारी और कराधान विभाग की स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रीवैंटिव यूनिट (एस.आई.पी.यू.) और एक्साईज एनफोर्समैंट यूनिटों को आधुनिक तकनीकों और अपेक्षित बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया है, जिससे टैक्स चोरी करने वालों तथा अवैध शराब के कारोबार के साथ जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।

see more..
उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका  में  मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर छोड़ा डिफेक्ट , मामलों को लटकाने की साजिश :प्रतुल शाहदेव

उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर छोड़ा डिफेक्ट , मामलों को लटकाने की साजिश :प्रतुल शाहदेव

25 Sep 2023 | 11:29 PM

रांची, 25 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी लीगल टीम पर हाईकोर्ट में मामले को जबरन लटकाने का बड़ा आरोप लगाया।

see more..
नीतीश ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

नीतीश ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

25 Sep 2023 | 11:19 PM

पटना 25 सितंबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

see more..
image