Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा में नये उद्योग स्थापित करने पर विचार किया जायेगा-मीना

कोटा में नये उद्योग स्थापित करने पर विचार किया जायेगा-मीना

जयपुर 19 फरवरी (वार्ता)राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि कोटा में पहले से ही कई उद्योग संचालित हैं, फिर भी यदि संभावनायें नजर आती है तो वहां नये औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर नये उद्योग स्थापित करनेे पर विचार किया जायेगा।

श्री मीना आज विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के आयोजन में हुई अनियमितताओं के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई और न कोई जांच के आदेश दिये गये है। इस संबंध में लोकायुक्त को जरूर शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी जांच लोकायुक्त के स्तर पर की जा रही है और सरकार को अभी जांच की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।

इससे पहले विधायक पानाचंद मेघवाल के मूूल प्रश्न के जवाब में श्री मीना ने बताया कि रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप सम्मिट-2015 के तहत विभिन्न सेक्टर्स में लगभग रुपये 19,202.21 करोड़ के प्रस्तावित निवेश की 83 परियोजनाऎं क्रियान्वित की जा चुकी है।

रामसिंह

वार्ता

More News
कांग्रेस एवं गहलोत ने वोट के लिए झूठ बोलकर जनता को किया गुमराह-सीतारमण

कांग्रेस एवं गहलोत ने वोट के लिए झूठ बोलकर जनता को किया गुमराह-सीतारमण

16 Apr 2024 | 7:47 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र को विकसित भारत 2047 का विजन पत्र बताया वहीं कांग्रेस और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुनाव के समय वोट के लिए झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

see more..
image