Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना के चलते इटावा सफारी पार्क 31 मार्च तक बंद

कोरोना के चलते इटावा सफारी पार्क 31 मार्च तक बंद

इटावा, 20 मार्च(वार्ता)उत्तर प्रदेश में चंबल के बीहड़ों में बसा खूबसूरत इटावा सफारी पार्क को कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक के लिए पर्यटकों के लिये बंद कर दिया है।

इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत ने शुक्रवार को यहाॅ बताया कि राज्य के प्रमुख वन संरक्षक के निर्देश पर इटावा सफारी पार्क को अब 31 मार्च तक के लिए बंद करने की अवधि बढा दी गई है। इससे पहले इसको 23 मार्च तक के लिए कोरोना वायरस के सक्रंमण से बचाव के लिहाज से बंद रखने का ऐलान किया गया था1 उन्होंने बताया कि जरूरत पडेगी तो फिर इसको आगे भी बंद रखने पर निर्णय लिया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि एंटीलाॅप, डियर, बियर ,लेपर्ड, एनिमल हाउस में तैनात कर्मियों को मास्क लगाकर काम करने के निर्देश दिये गये है। एंटी लाॅप, डियर, बियर,लेपर्ड,एनिमल हाउस ,किचेन, ब्रीडिंग सेंटर में कार्यरत कर्मी बार-बार अल्कोहल आधारित हैंड वाॅश या एंटीसेप्टिक साबुन वा पानी से बचने अपने हाथ घुलवाये जा रहे है ।

सं भंडारी

वार्ता

image