Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:02 Hrs(IST)
image
खेल


नैतिक अधिकारी और सीओए में हितों के टकराव मुद्दे पर मतभेद: राय

नैतिक अधिकारी और सीओए में हितों के टकराव मुद्दे पर मतभेद: राय

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीअाई) का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने भी माना है कि हितों के टकराव के मुद्दे पर सीओए और बोर्ड के नैतिक अधिकारी के बीच कुछ मतभेद हैं। पिछले काफी समय से हिताें के टकराव का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है।


     पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और बेहद साफ छवि के माने जाने वाले राहुल द्रविड़ को भी हितों के टकराव के नोटिस जारी किये गये हैं जिसके बाद इसे लेकर बहस शुरू हो गयी है।

सीओए अध्यक्ष राय ने एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी न्यायमूर्ति डी के जैन और प्रशासकों की समिति के बीच हितों के टकराव की परिभाषा को लेकर कुछ मतभेद है। जैन ने सचिन, गांगुली और लक्ष्मण को नैतिक अधिकारी चुने जाने के बाद नोटिस जारी किये थे जिसे लेकर काफी होहल्ला मचा था।

राय ने कहा,“सीओए हितों के टकराव की परिभाषा को लेकर काफी अलग सोच रखता है। हमारे पास सर्वाेच्च अदालत द्वारा नियुक्त नैतिक अधिकारी है जिनका इसपर अलग मानना है। हालांकि वह जिस तरह इस मुद्दे को देखते हैं वह कानूनी रूप से उनके लिये ठीक होगा।”

उन्होंने कहा,“ हमने इस मामले को उनके सामने उठाया है और उन्हें इस बारे में बताया है कि सीओए को इस पर कुछ स्पष्टीकरण चाहिये क्योंकि सीओए और नैतिक अधिकारी के इस मामले को देखने का नजरिया अलग है। हमने इस बारे में उन्हें भी बता दिया है कि वह हितों के टकराव की सही परिभाषा को लेकर सर्वाेच्च अदालत गये हैं।”

पूर्व सीएजी ने कहा,“यह मामला सचिन, सौरभ और लक्ष्मण को नोटिस भेजे जाने से जुड़ा नहीं है। यह मामला खेल की विश्वसनीयता से जुड़ा है।” राय ने साथ ही कहा कि उनके हिसाब से सर्वाेच्च अदालत इस मामले में स्पष्टीकरण दे सकता है ताकि आगे कोई समस्या पैदा न हो।

प्रीति

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image