Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ लखनऊ छावनी में मनाया गया

‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ लखनऊ छावनी में मनाया गया

लखनऊ,14 जनवरी (वार्ता) लखनऊ छावनी में मंगलवार को ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया और इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।

सेना सूत्रों के अनुसार मध्य कमान के तत्वाधान में आयोजित ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ की शुरुआत लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ हुई। इस अवसर सबसे पहले मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल आइएस घुमन ने स्टेशन के समस्त सेवारत सैन्यकर्मियों की ओर से मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान ले0 जनरल मानवेन्दर सिंह (सेवानिवृत), ले0 जनरल एएम वर्मा, ले0 जनरल एलवी पाण्डेय वाईस एडमिरल सुजान सिंह तथा एयर वाईस मार्शल आरके दीक्षित ने भी स्मृतिका पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्टेशन के लगभग 800 भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिक मौजूद थे।

इस मौके पर सेनाध्यक्ष ले0 जनरल आइएस घुमन ने उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भारतीय सेना के लिए किये गये योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन भूतपूर्व सैनिकोें के लिए आयोजित बड़ाखाना के साथ हुआ जहाॅं उन्हें एक दूसरे से रूबरू होने एवं अपने अनुभवों को साझा करने का अवसर मिला।

भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल एवं आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर केएम करियप्पा की याद में ‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया। फील्ड ।

मार्शल केएम करियप्पा 14 जनवरी 1953 को भारतीय सेना में अपनी शानदार सेवा के

बाद सेवानिवृत हुए थे।

त्यागी

वार्ता

image