Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:53 Hrs(IST)
image
खेल


श्रीकांत को हरा इंडिया ओपन चैंपियन बने एक्सेलसन

श्रीकांत को हरा इंडिया ओपन चैंपियन बने एक्सेलसन

नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता) दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने तीसरी सीड भारत के किदाम्बी श्रीकांत को रविवार को लगातार गेमों में पराजित कर योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।

एक्सेलसन ने यहां इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में भारतीय समर्थकों की भारी मौजूदगी के बीच श्रीकांत को मात्र 36 मिनट में 21-7, 22-20 से हरा दिया और दूसरी बार इंडिया ओपन चैंपियन बन गए। एक्सेलसन ने इस जीत से श्रीकांत से 2015 फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया। एक्सेलसन ने इससे पहले 2017 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

महिला वर्ग के फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने तीसरी सीड ही बिंगजियाओ को 46 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इंतानोन ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। वह इंडिया ओपन का महिला एकल खिताब तीन बार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। इसी के साथ इंतानोन ने भारत के इस सबसे प्रतिष्ठित बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने के मामले में महान पुरुष खिलाड़ी ली चोंग वेई की बराबरी कर ली है। इंतानोन ने इससे रहले 2013 और 2016 में यहां चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।

दर्शकों को श्रीकांत से खासी उम्मीदें थीं लेकिन पहले गेम में श्रीकांत का खेल पूरी तरह उखड़ा रहा। उन्होंने शुरुआत में संघर्ष किया लेकिन डेनमार्क के खिलाड़ी ने 9-7 के स्कोर पर लगातार 12 अंक लेकर पहला गेम 21-7 पर समाप्त कर दिया।

दूसरे गेम में श्रीकांत ने कांटे का संघर्ष किया और 20-18 के स्कोर पर उनके पास गेम अंक भी था लेकिन आल इंग्लैंड के फाइनलिस्ट एक्सेलसन ने लगातार चार अंक लेकर 22-20 पर गेम और मैच समाप्त कर खिताब जीत लिया। विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के एक्सेलसन ने इस जीत से सातवें नंबर के श्रीकांत के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-3 कर लिया है।

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image