Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:07 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड के साथ सीरीज होने की उम्मीद : ग्रेव

इंग्लैंड के साथ सीरीज होने की उम्मीद : ग्रेव

नयी दिल्ली, 25 मई (वार्ता) कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव को इंग्लैंड के साथ सीरीज होने की पूरी उम्मीद है।

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और ऐसे में विंडीज के इंग्लैंड दौरे पर खतरा मंडरा रहा है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है जिसे जून में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह सीरीज आठ जुलाई से कराई जा सकती है।

ग्रेव ने कहा कि दोनों बोर्ड टीम प्रबंधन और चिकित्सा टीमों के साथ विभिन्न कारकों पर विचार कर रहे हैं और इस पर अगले सप्ताह अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

ग्रेव ने कहा, “हम ईसीबी के साथ चर्चा के अंतिम दौर में हैं और ब्रिटेन सरकार और ईसीबी बोर्ड का समर्थन प्राप्त करने के लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। हम संभवत: महीने के अंत तक इंग्लैंड का दौरा करने के लिए एक औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हम अपने बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त कर सकें और खिलाड़ी संभावित रूप से जून के प्रारंभ में इंग्लैंड रवाना हो सके।”

उन्होंने टेस्ट मैच की योजनाओं पर कहा, “हम तीनों टेस्ट मैचों की योजना बना रहे हैं जो आठ, 16 और 24 जुलाई को आयोजित किए जा सकते हैं। जहां तक खेल स्थल की बात है यह एगइएस बाउल और ओल्ड ट्रैफर्ड में कराए जा सकते है। लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।”

ग्रेव के मुताबिक ब्रिटेन के 25 सदस्यीय खिलाड़ियों का एक दल इंग्लैंड भेजा जाएगा। जिसमें 15 खिलाड़ी आधिकारिक रूप से और 10 खिलाड़ी रिजर्व रूप से शामिल होंगे।

शुभम, शोभित

वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image