राज्यPosted at: Feb 13 2024 10:42AM केरल में विस्फोट, दो की मौत, 16 घायल
कोच्चि, 12 फरवरी (वार्ता) केरल के कोच्चि में त्रिपुनिथुरा के चूराक्काडु में एक अस्थायी पटाखा भंडारण इकाई में सोमवार को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि पटाखा इकाई कथित तौर पर पुथियाकावु मंदिर में उत्सव के सिलसिले में स्थापित की गई थी। मृतकों की पहचान तिरुवनंतपुरम के उल्लूर निवासी 27 वर्षीय विष्णु और 55 वर्षीय दिवाकरन के रूप में हुई है। वे कथित तौर पर पटाखों के भंडारण और निर्माण में लगे हुए थे। विस्फोट में आसपास के लगभग 30 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
संतोष
वार्ता