Tuesday, Sep 26 2023 | Time 04:08 Hrs(IST)
image
राज्य


अमृतसर में रेस्तरां की चिमनी में धमाका

अमृतसर में रेस्तरां की चिमनी में धमाका

अमृतसर, 07 मई (वार्ता) पंजाब के अमृतसर में कल रात हेरिटेज स्ट्रीट पर संभवत: एक रेस्तरां की चिमनी में धमाका होने से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और लोगों को घबराने जैसी कोई बात नहीं।

पुलिस ने आज सुबह एक ट्वीट में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। जांच जारी है और लोगों को घबराने जैसी कोई बात नहीं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील के साथ यह भी कहा कि सोशल मीडिया में खबर फैलाने से पहले तथ्यों को जांच लें।

पुलिस सूत्रों के अनुसार फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। धमाका एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ है। कुछ लोग घायल हैं। आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूटे हैं लेकिन इमारतों को किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

इस बीच, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर तंज कसा कि मुख्यमंत्री 1200 सुरक्षाकर्मियों के कवच में महफूज हैं लेकिन मूकदर्शक बनके अपने राज्य में खुले आम क़त्ल , फिरौतियाँ और लूट देख रहे हों तो ऐसे में पतन निश्चित है ।

उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जानमाल सुरक्षित नहीं है, कारोबार ठप है, उद्योगपतियों, नौजवानों का पलायन जारी है, अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई है और अराजकता का माहौल है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह पंजाब को बदनाम करने की और मुद्दों से भटकाने की साज़िश है या फिर सरकार अनाड़ी और नाकाबिल है और कहा कि दोनों परिस्थितियों में हार पंजाब की है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

महेश , जांगिड़

वार्ता

More News
राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

25 Sep 2023 | 11:58 PM

जयपुर 25 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात का तो दावा कर गए कि मोदी मतलब गारंटी की भी गारंटी लेकिन वो प्रदेश के तेरह जिलों की जनता को राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) की गारंटी दिए बिना ही वापस लौट गए।

see more..
image