Friday, Mar 29 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य


अमृतसर में रेस्तरां की चिमनी में धमाका

अमृतसर में रेस्तरां की चिमनी में धमाका

अमृतसर, 07 मई (वार्ता) पंजाब के अमृतसर में कल रात हेरिटेज स्ट्रीट पर संभवत: एक रेस्तरां की चिमनी में धमाका होने से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और लोगों को घबराने जैसी कोई बात नहीं।

पुलिस ने आज सुबह एक ट्वीट में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। जांच जारी है और लोगों को घबराने जैसी कोई बात नहीं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील के साथ यह भी कहा कि सोशल मीडिया में खबर फैलाने से पहले तथ्यों को जांच लें।

पुलिस सूत्रों के अनुसार फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। धमाका एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ है। कुछ लोग घायल हैं। आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूटे हैं लेकिन इमारतों को किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

इस बीच, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर तंज कसा कि मुख्यमंत्री 1200 सुरक्षाकर्मियों के कवच में महफूज हैं लेकिन मूकदर्शक बनके अपने राज्य में खुले आम क़त्ल , फिरौतियाँ और लूट देख रहे हों तो ऐसे में पतन निश्चित है ।

उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जानमाल सुरक्षित नहीं है, कारोबार ठप है, उद्योगपतियों, नौजवानों का पलायन जारी है, अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई है और अराजकता का माहौल है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह पंजाब को बदनाम करने की और मुद्दों से भटकाने की साज़िश है या फिर सरकार अनाड़ी और नाकाबिल है और कहा कि दोनों परिस्थितियों में हार पंजाब की है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

महेश , जांगिड़

वार्ता

More News
मोदी सरकार कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है देश को: सीटू

मोदी सरकार कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है देश को: सीटू

29 Mar 2024 | 6:40 PM

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मोदी-सरकार देश को कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले करने की साजिश रच रही है।

see more..
बस्ती परिक्षेत्र में 34 हजार सीसीटीवी रखेंगे चुनाव पर पैनी नजर

बस्ती परिक्षेत्र में 34 हजार सीसीटीवी रखेंगे चुनाव पर पैनी नजर

29 Mar 2024 | 6:39 PM

बस्ती 29 मार्च, (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर मेेें लोकसभा चुनाव के दौरान 34 हजार से अधिक सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी और इसकी मानीटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालयों तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय से करायी जायेगी।

see more..
image