Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूर्वांचल के विकास में रीढ़ की हड्डी बनेगा एक्सप्रेसवे: योगी

पूर्वांचल के विकास में रीढ़ की हड्डी बनेगा एक्सप्रेसवे: योगी

अयोध्या, 08 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस अयोध्या समेत समूचे पूर्वांचल के विकास में रीढ़ की हड्डी साबित होगा।

श्री योगी ने सोमवार को अयोध्या मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर मिल्कीपुर तहसील के इदिलपुर गांव में एक्सप्रेस वे पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया जिसके बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समय सीमा से पहले एक्सप्रेस वे पर बन रहा पुल शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगा, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीघ्र आकर करेंगे। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पैकेज का निरीक्षण किया।

प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास की रीढ़ साबित होगा। उन्होंने कहा “ जब दुनिया कोरोना से परेशान था तब हमने कोरोना से मुकाबला किया और द्रुति गति से एक्सप्रेस वे पर भी काम किया। मैं कल भी अयोध्या में था और सौभाग्य है कि अयोध्या की धरती पर हूं।”

उन्होंने कहा कि अयोध्या जिले में पांच किलोमीटर की दूरी में बन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पांच गांवों से गुजरेगा, जिससे बहुत बड़ा विकास होगा। उम्मीद है कि ढाई तीन माह में तैयार हो जायेगा। इससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी में सरयू की जलधारा हरि की पैड़ी की तरह प्रवाहित होगी और पूरी अयोध्या की सडक़ें चौड़ी हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों व और पंथ सम्प्रदायों के गेस्ट हाउस के निर्माण को भी साकार किया जायेगा।

स प्रदीप

वार्ता

More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image