Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
खेल


चौथे राउंड में रोमांच का तड़का लगाएंगे फेबिद, डीन और गौरव

चौथे राउंड में रोमांच का तड़का लगाएंगे फेबिद, डीन और गौरव

बेंगलुरू, 22 नवंबर (वार्ता) के-1000 रैली नाम से मशहूर चैम्पियंस याच क्लब एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप के चौथे राउंड का आगाज शनिवार को होगा। इसमें कुछ पुराने प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे।

एमआरएफ द्वारा समर्थित आईएनआरसी चैम्पियनशिप लीडर फेबिद अहमर और आईएनआरसी 4 टॉपर वैभव मराठे अपनी-अपनी कटेगरीज में काफी आरायमदायक स्थिति में हैं और ये दोनों बड़े आराम से टॉप पर रहते हुए सीजन का समापन करना चाहेंगे। टीम चैम्पियंस के दिग्गज चालक फेबिद अपने साथी चालक सनथ जी. के साथ आईएनआरसी 3 क्लास में भी लीड कर रहे हैं। इससे उनकी रेड्स टीम को स्वीप का मौका मिल सकेगा।

फेबिद को हालांकि जेके टायर के कुछ चालकों से सावधान रहना होगा। डीन मास्कारेनहास अपने साथी चालक श्रुप्था पाडीवाल 42 अंकों के साथ फेबिद से सात अंक पीछे हैं। अब ये दोनों शेष बचे दो राउंड्स में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेंगे। डीन आईएनआरसी 2 कटेगरी में 65 अंकों के साथ टॉप पर हैं और वह इस सीजन में जेके के लिए यह ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। उनके पीछे उनकी ही टीम के यूनुस इलियास हैं, जिनके खाते में 42 अंक हैं। ये दोनों सीजन में पहला और दूसरा स्थान हासिल कर सकते हैं।

फेबिद और डीन हालांकि अपनी नजरें महेंद्रा एडवेंचर के चालक गौरव गिल पर लगाए रखेंगे। अर्जुन पुरस्कार विजेता गिल अपने साथी चालक मूसा शरीफ के साथ आईएनआरसी खिताब बचाने का अपना मुहिम फिर से पटरी पर लाना चाहेंगे। हालांकि ऐसा करना गिल और मूसा के लिए आसान नहीं होगा। गिल और मूसा 22 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं। अभी दो राउंड बाकी हैं और ये जोड़ीदार लीडरों से 27 अंक पीछे हैं।

खराब समय से गुजर रहे देश के अग्रणी रैली चालक गिल को उम्मीद है कि वह के-1000 रैली के माध्यम से फिर से जीत की पटरी पर लौट सकेंगे। गिल ने कहा, “मैने के-1000 में हमेशा ड्राइविंग का लुत्फ लिया है। मैं इस रैली का लुत्फ लेना चाहूंगा और अश है कि इस सप्ताहांत मेरे लिए चीजें अच्छी सूरत लेंगी।”

के-1000 रैली ग्रावेल पर होगी और इसके तहत स्पेशल स्टेजेज में 125 किलोमीटर का एरिजा कवर किया जाएगा। इसमें 56 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस तरह इस रैली में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला किया

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला किया

28 Mar 2024 | 7:24 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले गेेंदबाजी का फैसला किया।

see more..
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
image