Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:47 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फड़णवीस अल्पमत की सरकार चला रहे हैं: शिवसेना

फड़णवीस अल्पमत की सरकार चला रहे हैं: शिवसेना

मुंबई, 25 नवंबर (वार्ता) शिवसेना ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अल्पमत की सरकार चला रहे हैं और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से दावा करते हुए कहा कि पार्टी के पास कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) के सहयोग से 165 विधायकों का समर्थन है।

श्री शिंदे ने कहा, “हम अभी बहुमत साबित कर सकते हैं। हम राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड करा सकते हैं यहां विधानसभा के पटल पर मतदान से या ध्वनिमत से बहुमत साबित कर सकते हैं।” उन्होंने साथ ही भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर उनके पास संख्या बल है तो वह बहुमत साबित करने में देर क्यों लगा रहे हैं।

श्री शिंदे ने कहा, “अगर उन्हें बहुमत मिलने का भरोसा है तो वह राज्य के लोगों के सामने इसे साबित करके दिखाएं।” उल्लेखनीय है कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा जल्द से जल्द बहुमत साबित करने की मांग कर रहे हैं जबकि भाजपा का दावा है कि उनके पास जरुरी संख्या बल है और वह विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान इसे साबित कर देगी।

शोभित जितेन्द्र

वार्ता

image