Thursday, Apr 18 2024 | Time 08:22 Hrs(IST)
image
भारत


आयकर विभाग कार्रवाइयों में निष्पक्षता-सतर्कता बरते: आयोग

आयकर विभाग कार्रवाइयों में निष्पक्षता-सतर्कता बरते: आयोग

नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दौरान हाल में कई राज्यों में आयकर विभाग के छापे को देखते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को राजस्व सचिव ए. बी. पाण्डेय और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष पी. सी. मोदी को ऐसी कार्रवाइयों में निष्पक्षता तथा अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है ताकि जनता में किसी तरह के भेदभाव का सन्देश न जाये।

आयोग ने इन दोनों अधिकारीयों को तलब कर आज यह सलाह दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के साथ इन अधिकारियों की बैठक में आयकर छापे एवं अन्य विभागीय कार्रवाइयों पर विस्तृत बातचीत हुई। आयोग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाइयों में सात मई को उसके द्वारा जारी निर्देश का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए ताकि कोई आंच उनपर न आये।

सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने प्रताड़ित एवं बदनाम करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की है ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष को भ्रष्ट्राचार में लिप्त बताया जाए।

आयोग यह स्पष्ट सन्देश देना चाहता है कि संबंधित विभाग इस तरह की कार्रवाइयों में पूरी निष्पक्षता बरतें ताकि विपक्ष को ऐसे आरोप लगाने का मौका न मिले। सूत्रों के अनुसार इन अधिकारियों ने आयोग को बताया कि उनके विभाग ने जो भी कदम उठाये हैं, वे पूरी तरह नियमानुकूल हैं और उन्होंने किसी बाहरी दबाव के कारण ये कदम नहीं उठाये हैं। इसके अलावा पूरी करवाई में प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

गौरतलब है कि गत दिनों गुरुग्राम, नोएडा, भोपाल और गोवा समेत 50 स्थानों पर आयकर विभाग के छापे मारे गये जिसमें 281 करोड़ रुपए के अवैध लेन-देन का पता चला और करीब 16 करोड़ रुपए नगद जब्त किये गये थे।

अरविन्द.श्रवण

वार्ता

More News
मंगोलपुरी में 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह में किया कन्यादान

मंगोलपुरी में 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह में किया कन्यादान

17 Apr 2024 | 8:59 PM

नयी दिल्ली 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को मंगोलपुरी में 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और बेटियों का कन्यादान कर नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

see more..
लोकसभा की 102 सीटों, सिक्किम विस चुनाव के लिये प्रचार थमा

लोकसभा की 102 सीटों, सिक्किम विस चुनाव के लिये प्रचार थमा

17 Apr 2024 | 8:50 PM

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा और चार राज्य विधानसभाओं के चुनाव में लोकसभा की 102 सीटों और सिक्किम विधानसभा की सभी 32 सीटों के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये प्रचार अभियान बुधवार शाम पांच बजे थम गया।

see more..
शक्ति और सत्य नहीं, सत्ता उपासक हैं मोदी : प्रियंका

शक्ति और सत्य नहीं, सत्ता उपासक हैं मोदी : प्रियंका

17 Apr 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि कि वह भले ही देवी भक्त होने का दावा कर स्वयं को सबसे बड़ा सत्यवादी बताते हैं लेकिन सच यही है कि श्री मोदी शक्ति और सत्य के नहीं बल्कि सत्ता उपासक हैं।

see more..
देश भर में पूरे उत्साह, धूम धाम के साथ मनायी गयी रामनवमी

देश भर में पूरे उत्साह, धूम धाम के साथ मनायी गयी रामनवमी

17 Apr 2024 | 8:23 PM

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) इस बार पूरे देश में पूरे उत्साह और पारंपरिक तरीके से रामनवमी का पर्व मनाया गया। पर, इस बार अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और रामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बुधवार को पहली रामनवमी का विशेष आकर्षण रहा।

see more..
खडगे-राहुल ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

खडगे-राहुल ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

17 Apr 2024 | 6:37 PM

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

see more..
image