Friday, Apr 19 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कांग्रेस में परिवारवाद चरम पर : नंदकिशोर

कांग्रेस में परिवारवाद चरम पर : नंदकिशोर

पटना, 17 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद और वंशवाद चरम पर है और उसका शीर्ष नेतृत्व परिवारवाद से बाहर निकल कर कुछ सोच ही नहीं सकता।

श्री यादव ने रविवार को यहां कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक महज एक ढकोसला है। बैठक में न तो किसी की बात सुनी जाती है और न ही किसी से राय-मशविरा किया जाता है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा और कहा कि 'महारानी' एक फरमान जारी करतीं हैं और उसे मानने के लिए सभी कांग्रेसी बाध्य होते हैं। जो अपनी बात रखना चाहते हैं, उन्हें हाशिए पर धकेल दिया जाता है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस में जब भी अध्यक्ष चुनने की बात आती है, तो बात सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक आकर रुक जाती है। इस बार फिर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी यही हुआ जबकि पार्टी में कई अनुभवी नेता हैं। असल में 'कांग्रेस की महारानी' चाहतीं हैं कि पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी हमेशा मां-बेटे के पास ही रहे।

सूरज

वार्ता

image