Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेत्री गीतांजलि का निधन

प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेत्री गीतांजलि का निधन

हैदराबाद 31 अक्टूबर (वार्ता) टॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री गीतांजलि का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को यहां एक निजीअस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं।

श्रीमती गीतांजलि का जन्म आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में 1947 को हुआ था। उनके परिवार में पति रामाकृष्णा और पुत्र आदित्य श्रीनिवास हैं।

उन्होंने तेलुगू के अलावा तमिल, मलयाली, कन्नड़ और हिंदी की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। उन्होंने अपने दौर के सभी प्रमुख तेलगू अभिनेताओं के साथ काम किया और अपनी अलग छाप छोड़ी।

श्रीमती गीतांजलि ने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के बैनर के तले बनी हिंदी फिल्म पारसमणि में भी काम किया था।

वह इल्लालु, सीताराम कल्याणम, डॉ चक्रवर्ती, अब्बायगारु अम्मायिगारू, कालम मरांडी, लेटा मनासुलु, बोब्बिली युधम, देवता, लेटा मानसुलु, गुडाचारी 116 और संबरला रामबाबू में अपनी भूमिकाओं से लोगों का दिल जीता। वह प्रतिष्ठित नंदी पुरस्कार समिति की सदस्य भी थीं। अभिनेत्री ने अभिनेता राम कृष्ण के साथ शादी करने से पहले कुछ फिल्मों में काम भी किया।

श्रीमती गीतांजलि की पार्थिव शरीर को यहां उसके निवास पर लाया जाएगा और आज शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा।

श्रीमती गीतांजलि के आकस्मिक निधन पर पूरी फिल्म बिरादरी ने गहरा शोक व्यक्त किया। कई फिल्मी हस्तियों ने उनकी मौत सोशल मीडिया के जरिये गहरा दुख प्रकट किया।

संजय, संतोष

वार्ता

image