Friday, Mar 29 2024 | Time 15:42 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में सिंदूर खेलकर दी गई मां दुर्गा को विदाई

बिहार में सिंदूर खेलकर दी गई मां दुर्गा को विदाई

पटना 08 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के दरभंग, गया समेत अन्य जिलों में दुर्गाबाड़ी मंदिर के प्रांगण में आज विजयादशमी को बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को विदाई दी।

दरभंगा से प्राप्त सूचना के अनुसार, राजकुमार गंज स्थित बंग्ला स्कूल में विचित्रा क्लब द्वारा पिछले 56 सालों से बंगाली समुदाय द्वारा अनोखे ढंग से विजयादशमी के दिन मां दुर्गा का विसर्जन किया गया। महिलाएं शंख बजाकर एक-दूसरे पर सिंदूर की होली खेलते हुए नाच-गाकर मां की विदाई की।

दरभंगा के बंगाली समुदाय मां दुर्गा को बेटी के रूप में मान्यता है। बेटी के मायके आने के बाद उनकी विदाई के समय मां के मांग में और चरणों में सिंदूर डालकर उनके सुहाग की लंबी उम्र की कामना करते हुए मां की झोली भरी गयी, जिसे मिथिला में खोइचा भरना कहा जाता है। फिर एक-दूसरे के साथ सिंदूर की होली खेलते हुए धूमधाम से मां दुर्गा की विदाई की गई।

सूरज

जारी (वार्ता)

image