Friday, Apr 19 2024 | Time 19:23 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी के राहत पैकेज में किसान के हिस्से कुछ नहीं : कांग्रेस

मोदी के राहत पैकेज में किसान के हिस्से कुछ नहीं : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 15 मई (वार्ता) कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि काेरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का जो पैकेज घोषित किया है उसमें किसान के लिए कुछ नहीं है उनके लिय यह सिर्फ जुमला पैकेज ही साबित हो रहा है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी ने दो दिन पहले जिस आर्थिक पैकेज को देश को कोरोना संकट के बीच घोषित किया उसमें दावा किया गया कि इससे किसान भी खड़ा हो सकेगा और खेती-बाड़ी का उसका संकट समाप्त हो जाएगा लेकिन यह घोषणा किसान के लिए सिर्फ ‘जुमला पैकेज’ ही साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह पैकेज ‘वादों के सब्जबाग’ के अलावा कुछ नहीं है इसमें किसान की कोई मदद नहीं हो रही है। यह पैकेज हकीकत से बहुत दूर है इसने देश के किसान को निराश किया है। लॉकडाउन के कारण बेहाल किसान को सरकार मरहम लगाने की जगह घाव दे रही है और उसको कर्ज के जंजाल में धकेल रही है। इस घोषणा से यह भी साफ हो गया है कि मोदी सरकार न किसान की पीड़ा समझती और न ही खेती की समस्या की उसे जानकारी है।

प्रवाक्ता ने कहा कि इस सरकार को खेती बाडी की कोई समझ ही नहीं है इसलिए खेती के नाम पर किसान को सब्जबाग दिखा रही है और हकीकत में उसके हिस्से कुछ नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि 2016 के किसान सर्वेक्षण के अनुसार देश में 14.64 करोड़ किसान हैं जिनमें से सरकार ने अभी तक 8.22 करोड़ किसानों को ही किसान सम्मान निधि के लिए चिह्नित किया है। यानी 6.42 करोड़ किसान तो चिह्नित ही नहीं हो पाये। मोदी सरकार कहती है कि इन्हें 6,000 रुपए प्रतिवर्ष दिये जा रहे हैं। मगर सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने खेती का लागत मूल्य पिछले पांच वर्षों में लगभग 15,000 रुपए प्रति हेक्टेयर बढ़ा दिया है।

अभिनव.श्रवण

जारी वार्ता

More News
बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

19 Apr 2024 | 7:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड कभी भी किसी राजनीतिक दल का विरोध या समर्थन नहीं करता है।

see more..
रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

19 Apr 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस साल गर्मियों में यात्रियों के सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नौ हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनायी है।

see more..
छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

19 Apr 2024 | 6:33 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में लोकसभा की दो सीटों के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया। मणिपुर में मतदान का समय सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक था। राज्य में दो लोकसभा सीट मणिपुर बाहरी और मणिपुर भीतरी में मतदान कराया गया। मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।

see more..
image