Friday, Apr 26 2024 | Time 04:03 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किसानों को मिलेगी यूरिया की किल्लत से मुक्ति, 25 हजार मीट्रिक टन की खेप जल्द पहुंचेगी बिहार : सुशील

किसानों को मिलेगी यूरिया की किल्लत से मुक्ति, 25 हजार मीट्रिक टन की खेप जल्द पहुंचेगी बिहार : सुशील

पटना 23 सितंबर(वार्ता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि यूरिया की 25 हजार मीट्रिक टन की खेप जल्द ही बिहार पहुंचेगी, जिसके बाद किसानों को इसकी किल्लत से मुक्ति मिल जाएगी ।

श्री मोदी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि बिहार के किसानों की यूरिया खाद की समस्या जल्द दूर होगी। इसकी कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने टेलीफोन पर बातचीत में उन्हें आश्वस्त किया है कि यूरिया की 25 हजार मीट्रिक टन की खेप दो दिन में बिहार पहुंचने वाली है।

भाजपा सांसद ने कहा कि अगस्त में बिहार को 7.6 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत थी जबकि आपूर्ति 5.9 लाख मीट्रिक टन की हुई। इसी प्रकार सितम्बर में जरूरत 2.42 लाख मीट्रिक टन यूरिया के मुकाबले आपूर्ति 1.15 लाख मीट्रिक टन की हो पायी। उन्होंने कहा कि खाद की आपूर्ति और आवश्यकता में अन्तर के कारण जो परेशानी हुई, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा।

शिवा सूरज

वार्ता

image