Wednesday, Apr 17 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कुछ शर्ताें के साथ फारूक,उमर से मुलाकात करेंगे दो सांसद

कुछ शर्ताें के साथ फारूक,उमर से मुलाकात करेंगे दो सांसद

श्रीनगर 13 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलाें के नेताओं को नजरबंद किये जाने के बीच उच्च न्यायालय ने नेशनल कांफ्रेंस के दो सांसदों को कुछ शर्ताें के साथ नजरबंद पार्टी के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की इजाजत शुक्रवार को दे दी।

न्यायमूर्ति संजीव कुमार ने मामले की सुनवाई के बाद इस आशय का आदेश दिया। अदालत ने सर्वश्री फारूक और उमर से मुलाकात के लिए याचिकाकर्ताओं पर कुछ पाबंदियां भी लगायी हैं। अदालत ने सबसे दिलचस्प शर्त रखी कि पार्टी नेताओं से मुलाकात केे बाद याचिकाकर्ता मीडिया से किसी प्रकार की बातचीत नहीं करेंगे।

याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि पिछले पांच अगस्त से जब से केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 को खत्म किया उसी दिन से पार्टी के दोनाें शीर्ष नेता नजरबंद हैं। याचिका में दोनों नेताओं की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की गयी है।

याचिका के मुताबिक मुख्य याचिकाकर्ता एवं उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति और वरिष्ठ वकील हसनैन मसूदी पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं को कानूनी सहायता दे रहे हैं। पार्टी के दो सांसदों की ओर से उन्होंने ही याचिका दाखिल की थी।

.

जब अदालत के समक्ष छह सितंबर को यह मामला सुनवाई के लिए आया तो अदालत ने वरिष्ठ अपर महाधिवक्ता जावेद इकबाल को यह पता करने को कहा कि क्या वास्तव में याचिकाकर्ताओं को नजरबंद दोनों नेताओं से मुलाकात से रोका गया था। इसके बाद 11 सितंबर को सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता डी सी रैना ने कहा कि नजरबंद नेताओं से मुलाकात की कोई औपचारिक पाबंदी नहीं लागू है।

न्यायमूर्ति कुमार ने श्रीनगर के उपायुक्त को याचिकाकर्ताओं को एनसी के दोनों शीर्ष नेताओं से तत्काल मुलाकात का इंतजाम करने का आदेश दिया।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

More News
परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

16 Apr 2024 | 11:51 PM

जम्मू 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का विकास रोक कर रखा जबकि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास को यहाँ की आकांक्षाओं को नये पंख लगाने का काम किया है।

see more..
मेरे समर्थन के चलते उमर छह साल मुख्यमंत्री रहे : आज़ाद

मेरे समर्थन के चलते उमर छह साल मुख्यमंत्री रहे : आज़ाद

16 Apr 2024 | 11:48 PM

जम्मू, 16 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन पर अनुचित हमले करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।

see more..
मोदी का ‘कलारी’ का जिक्र उधमपुर के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: जितेंद्र

मोदी का ‘कलारी’ का जिक्र उधमपुर के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: जितेंद्र

16 Apr 2024 | 11:47 PM

जम्मू, 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 अप्रैल को उधमपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय व्यंजन ‘कलारी’ का जिक्र करना उधमपुर के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

see more..
महबूबा मुफ्ती ने किया चुनाव प्रचार का  शंखनाद

महबूबा मुफ्ती ने किया चुनाव प्रचार का शंखनाद

16 Apr 2024 | 8:00 PM

श्रीनगर, 16 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार का शंखनाद किया।

see more..
image