Tuesday, Apr 16 2024 | Time 21:16 Hrs(IST)
image
खेल


सबसे तेज़ नौ हजारी बने विराट

सबसे तेज़ नौ हजारी बने विराट

कानपुर, 29 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ नौ हजारी बन गये हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ ए बी डीविलियर्स का रिकार्ड तोड़ दिया है। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को अपने 32वें शतक(113) का 83वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। विराट अपने 202वें वनडे और 194 पारियों में 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि पर पहुंचे हैं जबकि डीविलियर्स ने 9000 रन पूरे करने के लिये 214 मैच और 205 पारियां ली थीं। विराट के अब 202 मैचों में 9030 रन हो गये हैं। भारतीयों में यह रिकार्ड पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के नाम था जिन्होंने 9000 रन पूरे करने के लिये 236 मैच और 228 पारियां खेली थीं। एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रनों और शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 242 मैचों और 235 पारियों में हासिल की थी। एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार नये रिकार्ड कायम करते जा रहे विराट वनडे में 9000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज अौर ओवरऑल 19वें बल्लेबाज बन गये हैं। उनसे आगे मोहम्मद अजहरूद्दीन 9378 रन, महेंद्र सिंह धोनी 9627 रन, राहुल द्रविड़ 10768 रन, सौरभ गांगुली 11221 रन और सचिन तेंदुलकर 18426 हैं। विराट ने इस सीरीज़ के पहले वनडे में अपना 31वां शतक जड़ा था और सर्वाधिक वनडे शतक जमाने के मामले में वह आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गये थे। विराट ने तीसरे मैच में अपना 32वां शतक भी जड़ दिया जो 2017 में उनका छठा शतक है। एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के मामले में सचिन 49 शतक के साथ सबसे आगे हैं। राज प्रीति वार्ता

More News
पेरिस ओलंपिक: इंग्लैंड ने की तैराकी टीम की घोषणा

पेरिस ओलंपिक: इंग्लैंड ने की तैराकी टीम की घोषणा

16 Apr 2024 | 8:11 PM

लंदन 16 अप्रैल (वार्ता) इंग्लैंड ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाली पूल और मैराथन स्पर्धाओं के लिए अपनी 33 सदस्यीय तैराकी टीम की मंगलवार को घोषणा की।

see more..
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
image