राज्यPosted at: Dec 6 2023 3:32PM कुएं में गिरने से पिता-पुत्र व पुत्री की मौत
सिवनी, 06 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड में एक खेत के कुएं में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
धूमा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम ग्राम धपारा निवासी सुभाष साहू अपने पुत्र अर्पित साहू (13) व पुत्री अर्पिता साहू (11) के साथ खेत गए हुए थे। इसी दरम्यान पुत्र अर्पित बिना मुंडेर के कुंए में गिर गया। अपने भाई को कुंए में गिरता देख बहन भी कूद गई। जब पिता ने बच्चों की आवाज सुनी और देखा कि दोनों गिर गए है तो उसने भी पानी में छलांग लगा दी। हादसे में पिता, पुत्र व पुत्री तीनों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी जितेन्द्र जैतवार ने बताया कि आज तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस घटना को लेकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
सं गरिमा
वार्ता