Friday, Apr 19 2024 | Time 06:11 Hrs(IST)
image
खेल


फेडरर और बार्टी तीसरे दौर में, चैंपियन केर्बर बाहर

फेडरर और बार्टी तीसरे दौर में, चैंपियन केर्बर बाहर

लंदन, 04 जुलाई (वार्ता) ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और आठवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि गत चैंपियन और पांचवीं सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को दूसरे दौर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा ।

दूसरी वरीयता प्राप्त और 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह फेडरर ने गुरूवार को दूसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के जे क्लार्क को एक घंटे 37 मिनट में 6-1, 7-6, 6-2 से पराजित किया। फेडरर का तीसरे दौर में फ्रांस के लुकास पोइली से मुकाबला होगा।

शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने बेल्जियम की एलिसन वान उएत्वांक को मात्र 55 मिनट में 6-1, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। बार्टी ने इस मुकाबले में पांच बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। बार्टी का तीसरे दौर में गैर वरीय इंग्लैंड की हेरियट डार्ट से मुकाबला होगा जिन्होंने ब्राजील की बिएट्रिज हद्दाद माइया को 7-6, 3-6, 6-1 से हराया। लेकिन पूर्व नंबर एक और पांचवीं सीड केर्बर को दूसरे दौर में अमेरिका की लॉरेन डेविस ने एक घंटे 55 मिनट में 2-6, 6-2, 6-1 से हरा कर बाहर कर दिया।

आठवीं सीड निशिकोरी ने ब्रिटेन की उम्मीद कैमरुन नोरी को एक घंटे 48 मिनट में 6-4,6-4,6-0 से हराया। निशिकोरी पिछले चार ग्रैंड स्लेम में क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल, क्वार्टरफाइनल और क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। पिछले साल विंबलडन में वह क्वार्टरफाइनल में हारे थे जो इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

महिला वर्ग में छठी सीड चेक गणराज्य की पैत्रा क्वितोवा ने फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच को 7-5, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया। पुरुषों में अमेरिका के सैम क्वेरी ने रुस के आंद्रेई रुबलेव को एक घंटे 36 मिनट में 6-3, 6-2,6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। क्वेरी पिछले साल ही इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर तक पहुंचे थे।

पुरूषों में शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कल अमेरिका के डेविस कुडला को लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। जोकोविच ने यह मुकाबला एक घंटे 32 मिनट में जीता। जोकोविच का तीसरे दौर में पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज से मुकाबला होगा जो पहली बार विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। गत चैंपियन जोकोविच ने मैच में सात बार कुडला की सर्विस तोड़ी।

चौथी सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, 15वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक और महिलाओं में सातवीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप और नौवीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। दूसरे दौर के मुकाबलों में आठवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वीतोलिना, पूर्व नंबर एक बेलारुस की विटोरिया अजारेंका और चीनी ताइपे की सू वेई सीह ने जीत हासिल कर तीसरे राउंड में जगह बना ली है।

स्वीतोलिना ने रुस की मार्गरीटा गैसपेरिन को एक घंटे 53 मिनट में 5-7, 6-5 से हराया। गैसपेरिन ने दूसरे सेट में मुकाबला छोड़ दिया। अजारेंका ने ऑस्ट्रेलिया की एजला टॉम जानोविच को एक घंटे तीन मिनट में 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। सीह ने बेल्जियम की कर्सटेन फ्लिपकेन्स को एक घंटे 16 मिनट में 7-6, 6-3 से हराया। स्टीफंस ने चीन की यफान वांग को 6-0, 6-2 से हराया।

पुरुषों में फ्रांस के बेनोएट पेयरे भी तीसरे दौर में पहुंच गए। उनके विपक्षी खिलाड़ी सर्बिया के मियोमिर कैसमानोविच ने 6-7, 4-6, 0-15 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया। 28वीं सीड पेयरे ने इस तरह दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image