Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:43 Hrs(IST)
image
खेल


फेडरर लगातार 20वें साल तीसरे दौर में, नडाल भी जीते

फेडरर लगातार 20वें साल तीसरे दौर में, नडाल भी जीते

मेलबोर्न, 16 जनवरी (वार्ता) गत चैम्पियन और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के क्वालीफायर डान इवांस को बुधवार को कड़े संघर्ष में 7-6, 7-6, 6-3 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने भी अपना विजय अभियान जारी रखते हुए स्थानीय खिलाड़ी मैथ्यू एब्डेन को एक घंटे 56 मिनट में लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली।

फेडरर ने लगातार 20वें साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया है। उन्हें यह मुकाबला जीतने में दो घंटे 35 मिनट तक मेहनत करनी पड़ी। स्विस मास्टर और 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर ने पहले दो सेट के टाई ब्रेक 7-5 7-3 से जीतने के बाद तीसरे सेट में इवांस की चुनौती को निपटा दिया।

यहां रिकार्ड सातवां और लगातार तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरे फेडरर ने जीत के बाद कहा, “मैं शुरुआत से दबाव बना लेता तो हालात कुछ और होते।” अब फेडरर का तीसरे दौर में सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्स से होगा जिन्होंने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को चार सेटों और तीन घंटे 24 मिनट तक खिंचे मुकाबले में 6-3, 6-7, 7-6, 7-6 से हराया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए। अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने एंडरसन को 4-6, 6-4, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी। दुनिया के 39वें नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी का सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होगा।

छठी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अमेरिका के मैकेंजी डोनाल्ड को चार सेटों में 7-5, 6-7, 6-4, 6-4 से हराया। सिलिच तीसरे दौर में अब स्पेन के फर्नांडो वेर्दास्को से खेलेंगे जिन्होंने मोल्दोवा के राडू अल्बोट को 6-1, 7-6, 6-2 से हराया।

महिला वर्ग में दूसरी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर और तीसरी सीड डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया। वोज्नियाकी ने स्वीडन की जोहाना लारसन को 6-1, 6-3 से मात दी जबकि केर्बर ने ब्राजील की क्वालीफायर बेट्रीज हदाद माइया को एक घंटे 21 मिनट में 6-2, 6-3 से पराजित किया। स्लोएन स्टीफेंस ने टिमिया बाबोस को 6-3, 6-1 से हराया।

 

More News
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image