Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
image
खेल


फेडरर विंबलडन में 100वीं जीत से एक कदम दूर

फेडरर विंबलडन में 100वीं जीत से एक कदम दूर

लंदन, 09 जुलाई (वार्ता) ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए सोमवार को इटली के मातियो बेनेटिनी को लगातार सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

दूसरी सीड और यहां आठ बार के चैंपियन फेडरर ने 17वीं सीड बेनेटिनी से मुकाबला मात्र एक घंटे 14 मिनट में जीत लिया। फेडरर की विम्बलडन में यह 99वीं जीत है और वह 17वीं बार विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। फेडरर अब आल इंग्लैंड क्लब पर अपनी 100वीं जीत हासिल करने से एक जीत दूर रह गए हैं।

फेडरर और बेनेटिनी में यह पहला मुकाबला था और इतालवी खिलाड़ी के पास स्विस मास्टर के मास्टर क्लास का कोई जवाब नहीं था। इस जीत के साथ फेडरर का इस सत्र में 36-4 का रिकॉर्ड हो गया है।

स्विस मास्टर का क्वार्टरफाइनल में आठवीं सीड जापान के केई निशिकोरी के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने कजाखिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को दो घंटे 43 मिनट में 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। फेडरर का निशिकोरी के खिलाफ 7-3 का करियर रिकार्ड है। दोनेां के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल के आखिर में एटीपी फाइनल्स में हुआ था जिसमें निशिकोरी ने जीत हासिल की थी।

इससे पहले तक फेडरर ने निशिकाेरी को लगातार छह बार हराया था। फेडरर यदि क्वार्टरफाइनल में निशिकाेरी को हरा देते हैं तो विंबलडन में यह उनकी 100वीं जीत होगी अौर ओपन युग में किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट में 100वीं जीत हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

निशिकोरी लगातार पांचवें ग्रैंड स्लेम क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। निशिकोरी ने इस तरह विंबलडन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भी बराबरी कर ली है। वह पिछले साल भी विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे और उन्हें अपने पहले ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश है।

पुरूष वर्ग के एक उलटफेर में 26वीं सीड अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने 15वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक को तीन घंटे 42 मिनट में 3-6, 4-6, 6-3,7-6, 8-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया।

गुइडो पेला का अंतिम आठ में 23वीं सीड स्पेन के राॅबर्टाे बतिस्ता अगुत से मुकाबला होगा। अन्य क्वार्टरफाइनल मैचों में नंबर एक सर्बिया के जोकोविच का मुकाबला बेल्जियम के डेविड गोफिन से और तीसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल का मुकाबला अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image