Friday, Apr 19 2024 | Time 22:03 Hrs(IST)
image
खेल


नडाल के साथ जोड़ी बनाना चाहते हैं फेडरर

नडाल के साथ जोड़ी बनाना चाहते हैं फेडरर

प्राग, 21 फरवरी (वार्ता) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने कहा है कि वह इस वर्ष लेवर कप में अपने प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के साथ युगल वर्ग में जोड़ी बनाकर खेलना चाहते हैं। सितंबर में चेक गणराज्य के प्राग में होने वाले इस नये टूर्नामेंट के प्रमोशन के लिये पहुंचे फेडरर बोजोर्न बोर्ग की यूरोपियन टीम में खेलेंगे जो जॉन मेकेनरो की शेष विश्व टीम के खिलाफ खेलेगी। 35 साल के फेडरर ने नडाल को गत माह आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हराकर अपना 18वां ग्रैंड स्लेम जीता था। उन्होंने कहा“ मैं हमेशा नडाल के साथ खेलना चाहता हूं क्योंकि हमारी प्रतिद्वंद्विता ही इतनी खास है। मैंने उनके खतरनाक फोरहैंड को अपने पास से गुजरते हुये देखा है।” टेनिस का यह नया टूर्नामेंट दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने आखिरी बार 1969 में एक कैलेंडर वर्ष में सभी स्लेम जीतने की उपलब्धि दर्ज की थी। स्विस खिलाड़ी ने कहा“ राॅड लेवर चाहते हैं कि हम उनकी ओर से विश्व का प्रतिनिधित्व करें और बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ एक टीम में खेलें। हम अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।”

More News
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image