Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
भारत


सीआरपीएफ जवानों पर फिदायीन हमला कायरतापूर्ण कृत्य, मुंह तोड़ जवाब देंगे:जेटली

सीआरपीएफ जवानों पर फिदायीन हमला कायरतापूर्ण कृत्य, मुंह तोड़ जवाब देंगे:जेटली

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण बताया है और कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश शहीद परिवारों के साथ खड़ा है।

अवंतिपोरा में इस फिदायीन हमले में 20 जवान शहीद हो गये और बड़ी संख्या में जवान घायल हैं।

श्री जेटली ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायरना कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि हमले शहीद जवानों को पूरा देश नमन करता है और दुख की इस घड़ी में हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ हैं।

आतंकवादियों को इस कृत्य के लिए सबक सिखाये जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए श्री जेटली ने हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सुरक्षा बलों पर हमले की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बहादुर जवान शहीद हो गये। उन्होंने कहा,“ मेरी हार्दिक संवेदना इस हमले में शहीद हुए जवानाें के परिजनों के प्रति है और मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

विदेश राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने हमले की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि एक जवान और भारत का नागरिक होने के नाते इस कायरतापूर्ण कृत्य को देखकर उनका खून खोल रहा है। हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान को वह सलाम करते हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image