Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की सख्या 13216 पहुंची, नौ की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की सख्या 13216 पहुंची, नौ की मौत

जयपुर, 16 जून (वार्ता) राजस्थान में 235 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर आज 13 हजार 216 हो गयी तथा सात और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 308 पहुंच गयी।

चिकित्सा विभाग द्वारा आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक भरतपुर में 69, राजधानी जयपुर में 41, उदयपुर में 20, जोधपुर में 18, अलवर में 13, पाली में 10, सीकर में 11, झुंझुनू में 10, दौसा में सात, टोंक मे छह, बीकानेर में छह, भीलवाडा, सिरोही में चार-चार, झालावाड में तीन, डूंगरपुर, जालोर, राजसमंद में दो,-दो, अजमेर, बाडमेर, धौलपुर, नागौर, करौली में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर मे 430, अलवर में 313, बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 144, भरतपुर में 1069, भीलवाड़ा में 196, बीकानेर में 138, बूंदी में 10ै, चित्तौडगढ़ में 201, चुरू मेें 192, दौसा में 95, धौलपुर में 188, डूंगरपुर में 390, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 43, जयपुर में 2614, जैसलमेर में 81, जालौर में 204, झालावाड 345,झुंझुनू मेंु 246, जोधपुर में 2219 करौली में 45, कोटा में 548, नागौर में 555, पाली में 819, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 168, सवाई माधोपुर में 63, सीकर में 406, सिरोही में 312, टोंक में 187, उदयपुर में 624 कोरोना संक्रमित मरीज आये हैं।

विभाग के अनुसार राज्य मेें अब तक कुल छह लाख 22 हजार 234 लोगों के सैंपल लिये, जिनमें 13216 पाॅजिटिव तथा छह लाख छह हजार 279 नेगेटिव आये। राज्य में 2839 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है जबकि 2946 ऐक्टिव मामले हैं।

रामसिंह पारीक

वार्ता

More News
ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

24 Apr 2024 | 8:27 PM

नागौर 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के हरसौर कस्बे में आज ट्रेलर और स्कार्पियो गाड़ी टकरा जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह घायल हो गए।

see more..
image