Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
खेल


भारत और बंगलादेश की टीमों में अंडर-19 का फाइनल

भारत और बंगलादेश की टीमों में अंडर-19 का फाइनल

बेकेनहैम,10अगस्त (वार्ता) भारत और बंगलादेश की टीमों के बीच त्रिकोणीय अंडर-19 सीरीज का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

भारतीय टीम को शुक्रवार को अपने अंतिम लीग मुकाबले में इंग्लैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम इस जीत के बावजूद फाइनल में नहीं पहुंच सकी। भारत ने ओपनर दिव्यांश सक्सेना की 102 रन की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पार 278 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड की पारी में बारिश आने के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत संशोधित लक्ष्य 42 ओवर में 214 रन कर दिया गया। इंग्लैंड ने 412 ओवर में दो विकेट पर 214 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया।

इंग्लैंड के इस जीत के बाद पांच अंक रहे जबकि भारत ने आठ अंक और बंगलादेश की टीम ने 11 अंक के साथ पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली थी जो रविवार को खेला जाएगा।

दिव्यांश ने 127 गेंदों पार 102 रन की शानदार पारी में आठ चौके लगाए। दिव्यांश ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान प्रियम गर्ग के साथ 108 रन की साझेदारी की। गर्ग ने 71 गेंदों पार 51 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 67 रन जोड़े।

तिलक ने मात्र 25 गेंदों पार 52 रन की विस्फोटक पारी में पांच चौके और तीन छक्के उड़ाए। दिव्यांश अपना शतक पूरा करने के बाद छठे बल्लेबाज के रूप में 273 के स्कोर पर 49वें ओवर की आखिरी गेंद पार आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जॉर्ज बाल्डरसन ने 60 रन पर तीन विकेट लिए। जोई एविसन ने भी 46 रन पर तीन विकेट लिए।

इंग्लैंड की तरफ से बेन चार्ल्सवर्थ ने 46, टॉम क्लार्क ने 66 और डैन मूसली ने 80 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाये और अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई।

 

image