Friday, Mar 29 2024 | Time 12:39 Hrs(IST)
image
खेल


जीत के साथ समाप्त हुआ फिंच का एकदिवसीय करियर

जीत के साथ समाप्त हुआ फिंच का एकदिवसीय करियर

केर्न्स, 11 सितंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (105) के शतक और मार्नस लाबुशेन (52) के अर्द्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड को तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 25 रन से मात दी।

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 268 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में वह 242 रन पर ऑलआउट हो गयी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान ऐरन फिंच की आखिरी एकदिवसीय शृंखला में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर चुके फिंच ने पांच रन बनाये, जबकि जॉश इंग्लिस ने 10(16) रन का योगदान दिया।

शतकवीर स्मिथ ने लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिये 118 रन की साझेदारी की, जबकि एलेक्स कैरी (42) के साथ चौथे विकेट के लिये 69 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 11वां शतक जमाते हुए 131 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 105 रन की पारी खेली।

अंत में कैमरन ग्रीन ने 12 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 267 रन तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड ने 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण जीत तक नहीं पहुंच सकी।

सलामी बल्लेबाज फिन ऐलेन (35) और डेवन कॉनवे (21) ने कीवी टीम को सहज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिये 49 रन जोड़े।

कप्तान केन विलियमसन (27), टॉम लैथम (10) और डेरिल मिशेल (16) का विकेट जल्दी गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने जेम्स नीशम के साथ छठे विकेट के लिये 61 रन की साझेदारी की। फिलिप्स ने 53 गेंदों पर 47 रन बनाये, जबकि नीशम ने 34 गेंदों पर 36 रन की जुझारू पारी खेली।

जब न्यूजीलैंड को 12 ओवर में 95 रन की दरकार थी तब कप्तान फिंच ने ग्रीन को गेंद सौंपी जिन्होंने नीशम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

फिलिप्स ने मिचेल सैंटनर (30) के साथ भी सातवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े, लेकिन मिचेल स्टार्क ने फिलिप्स को और शॉन एबट ने सैंटनर को आउट कर कीवी टीम की बची-कुची पर उम्मीदों को समाप्त किया।

स्टार्क ने 50वें ओवर में लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट का विकेट लिया जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड 49.5 ओवर में ही 242 रन पर ऑलआउट हो गयी।

शादाब

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image