वाशिंगटन, 13 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के उद्यमी एलन मस्क ने संदेह जताया है कि कैलिफोर्निया के जगंलों में लगी भीषण आग जलवायु परिवर्तन के कारण लगी है। उन्होंने इसकी तुलना टेक्सास की स्थिति से की।
श्री मस्क ने ‘एक्स’ पर कहा “ अगर जलवायु परिवर्तन का स्पष्टीकरण सही होता, तो टेक्सास का वन क्षेत्र कैलिफोर्निया से दोगुना है। यहां दोगुनी आग होती, जो घरों को नष्ट कर देती। धीरे-धीरे जलवायु परिवर्तन हो रहा है। लास एंजिल्स में आग को फैलने से ना रोक पाना झाड़ियों को साफ करने में विफल रहना और साथ ही पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफलता राज्य काउंटी तथा शहर के स्तर पर कुप्रबंधन है।”
लॉस एंजिल्स काउंटी में सात जनवरी को जंगल की आग फैलनी शुरू हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आग का तेजी से फैलना शुष्क और बहुत तेज़ हवा वाले मौसम के कारण हुआ। आग ने क्षेत्र में 10 हजार से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया।
श्रद्धा, सोनिया
वार्ता