Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
भारत


आम आदमी की सेहत के लिए पहला ‘ग्रीन पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस’

आम आदमी की सेहत के लिए पहला ‘ग्रीन पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस’

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (वार्ता) पर्यावरण को ठीक कर योग के जरिए आम आदमी की सेहत को ठीक करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पहला पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस कल से दो मार्च तक होगा जो पूरी तरह ग्रीन सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन करेंगे।

एम्स के निदेशक प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन में करीब 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे और विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम क्षेत्रपाल सिंह मुख्य भाषण देंगी। सम्मेलन का आयोजन एम्स के सामुदायिक उपचार केंद्र और भारतीय पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन की महासचिव डॉ संघमित्रा घोष भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी। यह पहला अवसर होगा जब एम्स में एसोसिएशन का 64 वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन की खास बात यह है कि यह देश का संभवतः पहला ग्रीन सम्मेलन होगा जिसमें भाग लेने वाले प्रतिनिधि होटल से कार की बजाय मेट्रो से आएंगे और इसमें प्लास्टिक की बोतलों का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सम्मेलन में लंच और डिनर के बचे खाने एवं नैपकिन तक को रीसाइिकल किया जाएगा। योग पर कार्यशालाएं होंगी। यमुना स्वच्छता अभियान भी शुरू होगा। सम्मेलन से पहले कल यमुना के किनारे कालिंदी के पास दो हज़ार पौधे भी लगाए गये ताकि दिल्ली का पर्यावरण ठीक किया जा सके।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में एनीमिया मुक्त भारत, 2030 तक एड्स मुक्त भारत और आयुष्मान भारत एवं यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर विशेष चर्चा होगी।

एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर और इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय राय ने बताया कि ग्रीन सम्मेलन से तीन दिवसीय सम्मेलन में 80 हज़ार से एक तक तक प्लास्टिक की बोतलें बचाई जा सकेंगी। इस तरह देश के हर कॉन्फ्रेंस में प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो तो पर्यावरण को काफी हद तक सुधारा जाएगा क्योंकि कई रोगों के पीछे प्रदूषित पर्यावरण भी एक कारण है। इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन की स्थापना 27 सितंबर 1956 को हुई थी और उससे दो दिन पहले एम्स की भी स्थापना हुई थी, तभी से यह संस्था हर साल वार्षिक सम्मेलन करती रही है और पहली बार यह एम्स में हो रहा है।

अरविन्द.श्रवण

वार्ता

More News
चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

18 Apr 2024 | 7:49 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित याचिकाओं पर गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रखने से पहले सुनवाई के दौरान कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए।

see more..
मोदी के हाथों में पहुंची, अनूठी कॉफी टेबल बुक ‘सबके राम’

मोदी के हाथों में पहुंची, अनूठी कॉफी टेबल बुक ‘सबके राम’

18 Apr 2024 | 7:46 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आह्वान किया कि श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर के लिए सदियों के संघर्ष, बलिदान, समर्पण, त्याग, विजय एवं सामाजिक चेतना के उद्घोष की कहानी पूरे विश्व के भारत वंशियों तक पहुंचनी चाहिए।

see more..
ईरान से भारत पहुंची एमएससी एरीज़ की चालक दल की एक सदस्य

ईरान से भारत पहुंची एमएससी एरीज़ की चालक दल की एक सदस्य

18 Apr 2024 | 7:39 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) ईरानी सुरक्षा बलों की हिरासत में कंटेनर जहाज़ एमएससी एरीज़ के चालक दल के सदस्यों में शामिल भारतीय महिला सदस्य सुश्री एन टेसा जोसेफ सुरक्षित रिहाई के बाद गुरुवार को स्वदेश पहुंच गयीं।

see more..
सेना प्रमुख उज्बेकिस्तान में सैन्य अभ्यास के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सेना प्रमुख उज्बेकिस्तान में सैन्य अभ्यास के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

18 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरूवार को उज़्बेकिस्तान के टर्मेज़ में भारत-उज़्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और प्रशिक्षण क्षेत्र का दौरा किया। जनरल पांडे चार दिन की उज्बेकिस्तान यात्रा पर हैं। समारोह में उनके साथ उज्बेकिस्तान के उप रक्षा मंत्री भी थे।

see more..
आम चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी, शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान

आम चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी, शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान

18 Apr 2024 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 102 संसदीय सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। जिसके लिए चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्रों पर पहुंचा दिये गये हैं।

see more..
image