Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में हत्या और लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

देवरिया में हत्या और लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

देवरिया,23 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र में बैंक से रूपया निकालकर वापस जा रहे ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने लूट के रूपयों के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने सोमवार को बताया कि 18 नवम्बर को भारतीय स्टेट बैंक की गौरी बाजार शाखा से पांच लाख 40 हजार रूपया निकाल कर वापस अपने ग्राहक सेवा केन्द्र पर जा रहे थे कि गौरी-हाटा रोड पर बदमाशों ने लाल मिर्च पाउडर फेंक कर रूपयों से भरा बैंग लूटने का प्रयास किये। विरोध करने पर ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सर्वेश्वर पटेल को गोली मारकर रूपयों से भरा बैंग लूटकर फरार हो गये।

उन्हाेने बताया कि घटना के पर्दाफाश के लिये पुलिस की चार टीमों को लगाया गया था। एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रविवार को क्षेत्र के मदरसों ढाले के पास एक बाइक और एक चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया जिस पर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया।

श्री मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोककर उसमें से अवधेश यादव,मोहसीन उर्फ सानू,अजय यादव,अभिषेक वर्मा और कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर उनके पास के लूट के पांच लाख 18 हजार रूपये तथा लूट में शामिल वाहन तथा दो देशी तमंचा और कारतूस को बरामद किया है।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image