Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में कोरोना से पांच की मौत, 37 लोग संक्रमित

बंगाल में कोरोना से पांच की मौत, 37 लोग संक्रमित

कोलकाता 01 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित दो और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को पांच हो गयी और यहां अब तक 37 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कोरोना से संक्रमित दो लोगों की अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार देर रात मौत हो गयी। इनमें से एक 62 वर्षीय वृद्ध की सियालदह के एनआरएस अस्पताल में तथा 57 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की हावड़ा के गोलबारी के आईएलएस अस्पताल में मौत हुई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सियालदह में उल्टाडांगा के जिस व्यक्ति की मौत हुई उसने हाल में कहीं भी यात्रा नहीं की थी। उसे सांस लेने में तकलीफ होने के कारण सोमवार को भर्ती कराया गया था और उसके गले के नमूने की एसएसकेएम से मंगलवार रात नौ बजे रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।

दूसरे व्यक्ति को भी सोमवार को ही आईएलएस में भर्ती कराया गया था। हावड़ा के मल्लिकफाटक के निवासी उस व्यक्ति में एनआईसीईडी की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि की गयी थी।

मृतक की पत्नी, बहु, भाई और भतीजे को भी एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले कोलकाता, उत्तरी बंगाल और हावड़ा में कोरोना के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में कुल तीन लोगों की मौत हुई थी।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image