Friday, Apr 26 2024 | Time 03:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में पांच जिलों में अभी भी बारिश की कमी

राजस्थान में पांच जिलों में अभी भी बारिश की कमी

जयपुर 11 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में इस बार औसत वर्षा सामान्य से अधिक होने के बावजूद प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की कमी बनी हुई हैं।

जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में गत एक जून से दस जून तक सामान्य वर्षा 316़ 53 मिलीमीटर के मुकाबले 396़ 61 मिलीमीटर बरसात हो चुकी, जो सामान्य से 25़ 2 प्रतिशत अधिक है। इसके बावजूद राज्य के पांच जिलों सिरोही, जालोर, हनुमानगढ, गंगानगर एवं अलवर में अभी सामान्य वर्षा ही नहीं हुई है। इस कारण इन जिलों में अभी भी बरसात की कमी है। इनमें सर्वाधिक हनुमानगढ़ जिले में 28़ 8 प्रतिशत बरसात की कमी बनी हुई है जहां अब तक 119़14 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसी तरह सिरोही जिले में 28़ 3, अलवर में 28़ 1, जालोर में 24़ 3 एवं श्रीगंगानगर में 24़ 1 प्रतिशत बारिश की कमी है।

हालांकि इस बार अच्छी बरसात के कारण झुंझूनूं, सीकर एवं अजमेर में अब तक असामान्य वर्षा हो चुकी है। इनमें सीकर में इस दौरान 473़ 76 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से 81़ 7 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह झुंझुनूं जिले में 452़ 31 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 76 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा अजमेर जिले में इस दौरान 445़20 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 68़ 6 प्रतिशत अधिक है।

इसी प्रकार चौदह जिलों भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, चुरु, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, नागौर, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक एवं उदयपुर में सामान्य से अधिक तथा ग्यारह जिलों बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली एवं करौली में सामान्य बरसात हो चुकी है।

राज्य में इस दौरान प्रतापगढ ऐसी जगह है जहां अब तक सर्वाधिक 1350 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। प्रतापगढ़ में गत 19 जून को एक ही दिन में 280 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो प्रदेश में एक दिन में होने वाली सर्वाधिक वर्षा है।

अच्छी बरसात के कारण राज्य के वृहद 22 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई जिससे इनका जलस्तर बढ़कर 5300़ 99 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 65़ 40 प्रतिशत है। इसी तरह प्रदेश के सभी बांधों का जलस्तर 6864़ 01 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 54़ 04 प्रतिशत है। गत पन्द्रह जून को बांधों में 3425़ 91 एमक्यूएम पानी था, जिसमें 27़ 01 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले वर्ष इस दौरान इन बांधों का जलस्तर 5738़ 51 एमक्यूएम था।

अच्छी बारिश के कारण राज्य की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों को पेयजल आपूर्ति करने वाला टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध का जलस्तर भराव क्षमता 315़ 50 मीटर की तुलना में 309़ 93 मीटर पहुंच गया। इस बार इसमें पानी की अच्छी आवक हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात होने की चेतावनी दी गई। इससे बरसात की कमी वाले जालोर एवं सिरोही जिलों के अलावा बाड़मेर, जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, आदि जिलों में अच्छी बरसात हो सकती है।

More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image