Friday, Apr 26 2024 | Time 03:21 Hrs(IST)
image
दुनिया


चिली के पुलिस स्टेशन में विस्फोट में पांच घायल

चिली के पुलिस स्टेशन में विस्फोट में पांच घायल

सैंटियागो 26 जुलाई (शिन्हुआ) सैंटियागो के ह्युचुराबा के 54 वें पुलिस थाने में गुरुवार को हुए विस्फोट में कम से कम पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गये।

जनरल जॉर्ज एविला ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के अंदर रखी कलाकृति में विस्फोट हुआ।

उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में पुलिस आयुक्त सहित पांच अधिकारी घायल हो गये। दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुये है।

स्थानीय प्रेस के अनुसार एक महिला ने पुलिस आयुक्त के पत्ते पर विस्फोटक लगाकर एक पैकेट भेजा था। स्थानीय समायानुसार 1245 बजे उसमें विस्फोट हो गया जिससे पास के तीन कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गये।

पुलिस के विशेष अभियान समूह (जीओपीई) ने सुरक्षा फुटेज देखने के बाद महिला की पहचान की घोषणा की है ।

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने पुलिस अस्पताल का दौरान कर घायलों देखा और इस घटना को “आतंकवादी हमला” करार दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह निश्चित रूप से एक आतंकवादी गतिविधि है क्योंकि पुलिस स्टेशन में पैकेट में बम भेजने का कारण आतंकवाद है।

 

image