किशनगंज, 14 जुलाई (वार्ता) बिहार में किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में रविवार को स्कार्पियो और डंपर के बीच हुयी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अररिया जिले के जोकीहाट से स्कार्पियो पर सवार लोग बागडोगरा जा रहे थे। इस दौरान पेटभरी गांव के पास राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327ई पर स्कॉर्पियो और डंपर के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान जोकीहाट थाना क्षेत्र निवासी खुर्शीद आलम की पत्नी गुलशन आरा (27), पुत्र मोहम्मद अयान (08), मोहम्मद अफसार का पुत्र मोहम्मद अफान (05) ,मुजाहिद की पुत्री गुड़िया (13) और स्कार्पियो चालक इरशाद (30) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
सं प्रेम
वार्ता