Friday, Apr 26 2024 | Time 03:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


इंजन-परीक्षण के दौरान रोसाटॉम के पांच कर्मचारियों की मौत

इंजन-परीक्षण के दौरान रोसाटॉम के पांच कर्मचारियों की मौत

मॉस्को, 10 अगस्त (स्पूतनिक) रूस के अर्खांगेल्स्क के सैन्य क्षेत्र में लिक्विड-प्रोपेल्लेंट इंजन के परीक्षण के दौरान विस्फोट होने से देश की सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी रोसाटॉम के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गये।

घटना गुरुवार को उस समय घटी जब इंजन के परीक्षण के दौरान विस्फोट विस्फोट हो गया। कंपनी रोसाटॉम के अनुसार दुर्घटना में उसके पांच कर्मचारियों की मौत हुई है जबकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इसमें दो लोगों की मौत हुई है।

कंपनी ने कहा, “अर्खांगेल्स्क के सैन्य क्षेत्र में लिक्विड-प्रोपेल्लेंट इंजन के परीक्षण के दौरान एक दुर्घटना में पांच कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गये।”

कंपनी ने बताया कि दुर्घटना इंजन के आइसोटोप सोर्सेज को लेकर इंजीनियरिंग और तकनीकी कार्य करने के दौरान हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोसाटॉम ने दुर्घटना का शिकार होने वाले कर्मचारियों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

image