Saturday, Apr 20 2024 | Time 22:08 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


पांच साल में 24 गुणा बढी मोबाइल डाटा खपत

पांच साल में 24 गुणा बढी मोबाइल डाटा खपत

नयी दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता) बीते पांच साल के दौरान देश में मोबाइल डाटा की प्रति व्यक्ति खपत 24 गुणा बढ़ी है और उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार हो रही बढोतरी की बदौलत अगले पांच साल में इसके बढ़कर दोगुणा होने की उम्मीद है।
साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 तक डाटा उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी होकर 90 करोड़ के पार पहुंच जायेगी जिससे कुल डाटा खपत में चार गुणा बढोतरी की संभावना है।
इसमें कहा गया है कि डाटा उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के साथ दूरसंचार कंपनियों को प्रति उपभोक्ता अधिक डाटा खपत के लिए तैयार रहना होगा।
वित्त वर्ष 2011-12 से 2016-17 के बीच 3जी और 4जी सेवाओं के आने से देश में प्रति उपभोक्ता मोबाइल डाटा का इस्तेमाल 61 एमबी से करीब 24 गुणा बढ़कर लगभग 1.30 जीबी प्रति माह पर पहुँच गया है।
हालांकि रिलायंस जियो के नि:शुल्क ऑफर के कारण दूरसंचार कंपनियाँ इस मौके को भुना नहीं पायी और पिछले वित्त वर्ष के दौरान उन्हें डाटा की कीमतों में 40 प्रतिशत के करीब कटौती करनी पड़ी।
रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल डाटा का इस्तेमाल वार्षिक 12 प्रतिशत की दर से बढेगा और 2022 तक प्रति उपभोक्ता खपत 2.3 जीबी मासिक हो जायेगी आैर इसके बाद इसमें स्थिरता आयेगी।
विभिन्न देशों में डाटा खपत के संदर्भ में किये गये तुलनात्मक अध्ययन से यह बात सामने आयी है कि डाटा की खपत हाई स्पीड से जुड़ी है।
भारत में 4जी सेवा पर मोबाइल डाटा की स्पीड दक्षिण कोरिया के मुकाबले आधी है।
वाई-फाई से जुड़े आधारभूत ढांचों से लागत में कमी आयेगी और उपभोक्ताओं को तेज इंटरनेट भी मिल पायेगा।
क्रिसिल का कहना है कि वाई-फाई सेवा के विस्तार से डाटा खपत में तेजी से बदलाव आयेगा।
रिपोर्ट से यह बात भी सामने आयी है कि देश में कुल डाटा खपत का करीब 80 फीसदी वीडियो पर खर्च होता है, जबकि चीन में यह 77 प्रतिशत है।
यहां लोग सबसे अधिक वीडियो हिंदी भाषा में देखते हैं।
वीडियो देखने में होने वाले कुल डाटा खपत का करीब 60 फीसदी हिंदी वीडियो और 35 फीसदी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का वीडियो देखने में होता है।
अर्चना अजीत वार्ता

टेक्नो

टेक्नो ने लॉच किये दो नये स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 13 अगस्त (वार्ता) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में दो नये किफायती स्मार्टफोन लॉच करने की घोषणा की है जिसकी अधिकतम कीमत 7,499 रुपये है।

शाओमी

शाओमी ने लॉन्च किया सेल्फी स्मार्टफोन रेडमी वाई 2

नयी दिल्ली 07 जून (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी शाओमी ने आज भारतीय बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित 16 एमपी फ्रंट कैमरे वाला नया स्मार्टफोन रेडमी वाई 2 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।

मोटो

मोटो 6जी और 6जी प्ले स्मार्टफोन भारतीय बाजार में

नयी दिल्ली 04 जून (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोराला ने आज अपने जी सीरीज में अगली पीढ़ी का नया स्मार्टफोन मोटो 6जी और मोटो 6जी प्ले लॉन्च करने की घोषणा की जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 11,999 रुपये है।

आईरोबोट

आईरोबोट ने लॉच किया रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर ‘रूम्बा606’

नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) आईरोबोट ने भारतीय बाजार में स्वचालित रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर रूम्बा 606 लॉच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 19,900 रुपए है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया गलैक्सी ऑन7 प्राइम स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) स्मार्टफोन और घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गलैक्सी ऑन7 प्राइम लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 12,990 रुपये और 14,990 रुपये है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया डुअल फ्रंट कैमरा वाला गलैक्सी ए8 प्लस

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट कैमरा वाला अपना नया स्मार्टफोन गलैक्सी ए8 प्लस लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 32,990 रुपये है।

शार्प

शार्प ने लाॅन्च किया इन बिल्ट मोस्क्यूटो कैचर एयर प्यूरीफायर

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प ने मोस्क्यूटो कैचर प्रौद्योगिकी वाला दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 26 हजार रुपये है।

क्रॉम्प्टन

क्रॉम्प्टन ने लांच किये एयर प्यूरिफायर

नयी दिल्ली 03 नवंबर (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद क्षेत्र की कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर लिमिटेड ने एयर प्यूरिफायर बाजार में प्रवेश करते हुये आज तीन उत्पाद लांच करने की घोषणा की।

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन के ऐप के जरिए संचालित होने लगा हियरिंग एड

वर्ल्ड हियरिंग डे पर विशेष (अशोक टंडन से )
नयी दिल्ली 02 मार्च (वार्ता) आंशिक अथवा पूर्ण रूप से सुन पाने में असमर्थ लोगों के लिए वरदान साबित हुए श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) अब स्मार्ट फोन के ऐप के जरिए संचालित किये जा सकते हैं अौर उपभोक्ता स्वयं अपनी जरुरत के अनुरुप इसकी फ्रीक्वेंसी में बदलाव कर सकता है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे2 कोर

नयी दिल्ली 28 अगस्त (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड ओरियो गो संस्करण पर आधारित नया स्मार्टफोन जे2 कोर लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 6,190 रुपये है।

image