Thursday, Apr 18 2024 | Time 08:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में :सरकारिया

पंजाब में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में :सरकारिया

रोपड़ ,20 अगस्त (वार्ता) पंजाब के जल संसाधन मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया ने कहा है कि फिलहाल राज्य में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है तथा हालात पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है ।

उन्होंने आज यहां कहा कि बाढ़ के कारण जहां जहां तटबंधों में दरार पड़ी या जो नुकसान हुआ उसकी मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है । यदि पिछले तीन दिनों में इतनी बारिश न होती तो ये हालात पैदा न होते । हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने यह कहर बरपाया जो भाखड़ा बांध से पानी छोड़ना पड़ा तथा कुछ नदियों के उफान पर होने से बाढ़ के हालात पैदा हुये । बाढ़ का पानी राज्य के करीब अस्सी गांव में घुस गया जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हुये ।

उन्होंने कहा कि फिलहाल मौजूदा हालात से निपटने की कोशिशें जारी हैं तथा बचाव तथा राहत कार्य जोरों पर हैं क्योंकि कई गांव अभी ऐसे हैं जहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । बाढ़ का पानी उतरना शुरू हो गया है । सभी तटबंधों की मरम्मत तथा जरूरी काम पूरे कराये जा रहे हैं । इन कार्यों के लिये पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी । सरकार ने बाढ़ को प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया गया है तथा फौरी तौर पर राहत कार्यों के वास्ते सौ करोड़ देने का ऐलान किया है ।

ज्ञातव्य कि अब तक करीब दो सौ गांव बाढ़ से प्रभावित हुये हैं । सबसे ज्यादा सतलुज नदी ने कहर बरपाया । जालंधर , फिल्लौर , लुधियाना ,आनंदपुर साहिब , रोपड़ ,फिरोजपुर जिले के सैकडों गांवों बाढ़ की चपेट में हैं । इन जिलों में रेलवे ने रूट बदले हैं तथा सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा क्योंकि बाढ़ का पानी सड़कों को बहा ले गया । पंजाब में वर्ष 1988 में बाढ़ आयी थी । जिन गांवों में सतलुज नदी के तटबंधों में दरार आयी है उनमें हालात बहुत खराब हैं । लोग बेघर हो गये हैं तथा खुले आसमान के नीचे समय काटने को मजबूर हो गये हैं । हालांकि सरकार ने उनके रहने के लिये इंतजाम किये हैं ।

More News
कैंटर ने मारी ऑटो काे टक्कर, मजदूर की मौत, 10 घायल

कैंटर ने मारी ऑटो काे टक्कर, मजदूर की मौत, 10 घायल

17 Apr 2024 | 8:21 PM

हिसार, 17 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में हिसार कैंट के गेट नंबर एक के सामने बुधवार मनरेगा मजदूरों से भरे ऑटो को कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।

see more..
कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण रोकने के लिए वकीलों की फ़ौज खड़ी कीः अनुराग

कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण रोकने के लिए वकीलों की फ़ौज खड़ी कीः अनुराग

17 Apr 2024 | 8:20 PM

शिमला, 17 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि आज अयोध्या जी में भी रामलला की पहली नवमी पर भगवान सूर्यदेव स्वयं उनकी आरती उतार रहे हैं। पूरी दुनिया के अलग अलग कोनों में श्री राम जी की कथा का आयोजन होता है पर पिछले 60 वर्षों में कांग्रेस ने भारत में हीं श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए और राम सेतु को काल्पनिक बताया। यही नहीं कांग्रेस ने राम मंदिर ना बनें इसके लिए वकीलों की फौज खड़ी की।

see more..
हिमाचल में नौ शहरों के पारे में आया उछाल, ‘आरेंज व येलो अलर्ट’

हिमाचल में नौ शहरों के पारे में आया उछाल, ‘आरेंज व येलो अलर्ट’

17 Apr 2024 | 8:14 PM

शिमला, 17 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहा। चटख धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मैदानी इलाकों में गर्मी का काफी असर देखा गया।

see more..
image