काठमांडू, 30 सितंबर (वार्ता) नेपाल के जलविद्युत संयंत्र और सिंचाई सुविधाएं हाल के दिनों में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जिसमें 4.35 अरब नेपाली रुपये (3 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर) का प्रारंभिक नुकसान होने का अनुमान है।
नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को एक प्रेस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शुक्रवार और शनिवार को लगातार बारिश के कारण आई आपदाओं से जलविद्युत और ट्रांसमिशन परियोजनाओं को अनुमानित 3 अरब रुपये (2 करोड 25 लाख डॉलर) का नुकसान हुआ है, जबकि नदी नियंत्रण और सिंचाई परियोजनाओं को अनुमानित 1.35 अरब रुपये (1करोड 20 लाख से अधिक डॉलर) का नुकसान हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ ने 625.96 मेगावॉट की संयुक्त उत्पादन क्षमता वाले 11 चालू जलविद्युत संयंत्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और अन्य चालू संयंत्रों को बंद करने के लिए मजबूर किया था। परिणामस्वरूप, 1,100 मेगावॉट उत्पादन क्षमता रुक गई, जो देश के संचालित बिजली संयंत्रों की कुल क्षमता का लगभग एक तिहाई है।
सैनी
वार्ता/शिन्हुआ