Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
राज्य


जाविद मीर श्रीनगर में अपनी पार्टी में शामिल हुए

जाविद मीर श्रीनगर में अपनी पार्टी में शामिल हुए

श्रीनगर, 04 अक्टूबर (वार्ता) पूर्व मंत्री जाविद मुस्तफा मीर सोमवार को श्रीनगर में अपनी पार्टी (एपी) में शामिल हो गए।

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले श्री मीर का यहां पार्टी मुख्यालय में अपनी पार्टी प्रमुख सैयद अल्ताफ बुखारी ने स्वागत किया। जेकेपीएम पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) का एक घटक था।

यह पूछे जाने पर कि वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी( पीडीपी) छोड़ने के बाद लगातार पार्टियां क्यों बदल रहे हैं तो श्री मीर ने कहा, “मेरी एकमात्र चिंता राज्य के लोगों की सेवा करना है।”

श्री बुखारी ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इससे कश्मीर के लोगों को संकट से निकालने और उनका विश्वास और सम्मान बहाल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि वह लोगों की पीड़ा से अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले हैं, जो 5 अगस्त, 2019 के घटनाक्रम के बाद अभी भी आहत हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र मिशन और लक्ष्य लोगों का सम्मान बरकरार रखना और अस्मिता की रक्षा करना है।

जितेन्द्र वार्ता

More News
मैं भाजपा की बी-टीम का नेता हूं तो क्या, राहुल की टिप्पणी पर देवेगौड़ा की बेबाक प्रतिक्रिया

मैं भाजपा की बी-टीम का नेता हूं तो क्या, राहुल की टिप्पणी पर देवेगौड़ा की बेबाक प्रतिक्रिया

20 Apr 2024 | 4:53 PM

कोलार,20 अप्रैल (वार्ता) जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जद(एस) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम बताने संबंधी बयान पर बेबाक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

see more..
image