Friday, Apr 19 2024 | Time 08:18 Hrs(IST)
image
खेल


पेरु में फुटबॉल क्लबों को ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत

पेरु में फुटबॉल क्लबों को ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत

लीमा, 23 मई (वार्ता) कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प होने के बीच पेरु के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने देश में फुटबॉल क्लबों को ट्रेनिंग शुरु करने की इजाजत दे दी है।

विजकारा ने देश को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने साथ ही देश भर में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया। हालांकि इस दौरान कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरु करने की इजाजत दी गयी है।

विजकारा ने कहा, “हमने पेरु फुटबॉल महासंघ के प्रोफेशनल फुटबॉल क्लबों को ट्रेनिंग शुरु करने की इजाजत देने की अपील को स्वीकार किया है जिससे फुटबॉल दोबारा शुरु किया जा सके। यह जरुरी है कि मैचों के दौरान सभी जरुरी प्रोटोकॉल का पालन हो और कुछ महीनों तक मुकाबलों को दर्शकों के बिना कराया जाए।”

उल्लेखनीय है कि पेरु में कोरोना के एक लाख 12 हजार मामले सामने आए हैं और अब तक इससे यहां 3200 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए पेरु प्रशासन ने गत 12 मार्च को देशभर में फुटबॉल गतिविधियां स्थगित कर दी थी। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आयी है कि मैच कब से शुरु किए जाएंगे।

शोभित राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image