Friday, Mar 24 2023 | Time 20:22 Hrs(IST)
image
खेल


फुटबाॅल: ग्वालियर में खुलेगा देश का पहला रेफरी उत्कृष्टता केंद्र

फुटबाॅल: ग्वालियर में खुलेगा देश का पहला रेफरी उत्कृष्टता केंद्र

नयी दिल्ली 18 जनवरी (वार्ता) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देश के पहले रेफरी उत्कृष्टता केंद्र (कोर) की स्थापना के लिये एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

एआईएफएफ ने इस सिलसिले में एक बयान जारी करके कहा कि यह एमओयू देश में फुटबाॅल के विकास के लिये ‘विजन 2047’ के तहत रणनीतिक रोडमैप का हिस्सा है। रोडमैप के अनुसार देश भर में रेफरियों के विकास के लिए पांच सेंटर फार रेफरी एक्सीलेंस (कोर) स्थापित किए जाएंगे। इस कड़ी में ग्वालियर अपनी तरह का पहला केंद्र है।

एआईएफएफ और एलएनआईपीई कोर के अलावा फुटबॉल के लिये जरूरी व्यायाम फिजियोलॉजी, बायोमैकेनिकल और मनोवैज्ञानिक पहलुओं के अध्ययन के लिए मिल कर शोध करेंगे और अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों के जरिये फुटबॉल के विकास को बढ़ावा देने के लिए विनिमय कार्यक्रम भी शुरू करेंगे।

एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा, “ रेफरियों का विकास ‘विजन 2047’ का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह एमओयू आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से देश भर में फुटबॉल के खेल के प्रसार के लिए फेडरेशन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की एक कड़ी है। मौजूदा परिदृश्य में, अनुसंधान और विकास विंग फुटबाल के विकास में सबसे बड़ा योगदान देता है।”

उन्होंने मंगलवार को कहा, “एलएनआईपीई के पास इस क्षेत्र में आवश्यक अनुभव और विशेषज्ञता है और इसे ही ध्यान में रख कर यह एमओयू साइन किया गया है। एलएनआईपीए भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने में सक्षम है।”

एलएनआईपीई के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विवेक पांडे ने कहा, “ हम एआईएफएफ के साथ सहयोग करके खुश हैं और भारतीय फुटबॉल के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। पिछले कई सालों में जब भी फेडरेशन ने यूथ नेशनल कैंप आयोजित करने समेत विभिन्न गतिविधियों में सहयोग मांगा,हमने खुलकर उनका समर्थन किया। यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के लिए एक जीत है।”

प्रदीप,आशा

वार्ता

More News
हॉकी इंडिया ने ओडिशा सरकार को एएचएफ अवार्ड जीतने पर दी बधाई

हॉकी इंडिया ने ओडिशा सरकार को एएचएफ अवार्ड जीतने पर दी बधाई

24 Mar 2023 | 8:01 PM

नयी दिल्ली 24 मार्च (वार्ता) कोरिया के मुंगयोंग में आयोजित एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) कांग्रेस के दौरान सर्वश्रेष्ठ हॉकी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एएचएफ पुरस्कार जीतने पर हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को ओडिशा राज्य सरकार को बधाई दी।

see more..
ऊषा, मुंबई इंडियंस की साझेदारी दसवें वर्ष में पहुंची

ऊषा, मुंबई इंडियंस की साझेदारी दसवें वर्ष में पहुंची

24 Mar 2023 | 7:23 PM

नई दिल्ली, 24 मार्च (वार्ता) भारत के प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स ब्राण्‍ड ऊषा इंटरनेशनल ने पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ लगातार 10वें वर्ष के लिये अपनी आधिकारिक साझेदारी जारी रखने की घोषणा की है।

see more..
आईपीएल में वार्नर हटकर कुछ करना होगा: वाॅटसन

आईपीएल में वार्नर हटकर कुछ करना होगा: वाॅटसन

24 Mar 2023 | 7:12 PM

कोलकाता 24 मार्च (वार्ता) आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेविड वार्नर को अपने आप को कुछ हटकर साबित करना होगा।

see more..
image