खेलPosted at: Mar 25 2023 7:59PM फुटबाल शर्मसार; मिलीभगत के मैच में एम2एम ने एमिटी से अंक बांटे

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) एमिटी इंडियन नेशनल और एम2एम एफसी ने भले ही शनिवार को फुटबॉल दिल्ली ए-डिवीजन लीग में ड्रॉ खेलकर सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया हो, लेकिन इनकी मिलीभगत ने खेलभावना को ठेस पहुंचाकर फुटबॉल को शर्मसार कर दिया।
स्थानीय फुटबाल में मिलीभगत की चर्चा पिछले काफी समय से जोरों पर थी। अंबेडकर स्टेडियम पर शनिवार के मैच में दोनों टीमों ने जैसा प्रदर्शन किया उसे देख कर मुट्ठी भर फुटबाल प्रेमियों के साथ-साथ क्लब अधिकारियों और फुटबॉल दिल्ली कार्यसमिति के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा। नतीजन परंपरानुसार दिया जाने वाला प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार नहीं दिया गया।
मयंक देसवाल और अंकित के गोलों से एमिटी ने बढ़त बनाई लेकिन अंतिम 15 मिनट का खेल तमाशा बन कर रह गया। हैरानी तब हुई जब खुद एमिटी की रक्षापंक्ति के खिलाड़ी और गोलकीपर प्रतिद्वंद्वी फॉरवर्ड को गोल करने के मौके देते पाये गये।
मुफ्ती फराक और आदित्य आनंद के गोलों से एम2एम ने मैच ड्रॉ करा लिया लेकिन फुटबॉल शौकीनों को यह छलावा और मिलीभगत रास नहीं आई।
दिन के पहले मैच में चेतन फोर (दो), ऋषि कुमार और दया शंकर के गोलों से गुडविल एफसी ने यंग ब्वॉयज एफसी को 4-1 से हराया लेकिन बाद के मैच के शर्मनाक नतीजे ने गुडविल को सुपर सिक्स की दौड़ से बाहर कर दिया।
बराबरी पर खेलने से दोनों टीमें सुपर सिक्स में पहुंच गयीं लेकिन इस प्रकार खुले आम मिलकर खेलने को स्थानीय खिलाड़ियों और अधिकारियों ने शर्मनाक बताया। पिछले कुछ समय से फुटबॉल क्लबों के बीच यह मिलीभगत जोरों से चल रही है। इस खेल के पीछे कौन लोग हैं यह बताना मुश्किल है लेकिन मामला गंभीर है।
शादाब
वार्ता