Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
विशेष » कुम्भ


पहली बार उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी कुम्भ में

पहली बार उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी कुम्भ में

कुम्भ नगर, 28 जनवरी (वार्ता) दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ में उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को पहली बार अपनी कैबिनेट की बैठक करेगी।

स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने सोमवार को बताया कि सूबे की सरकार पहली बार लखनऊ के बाहर कुम्भ में कैबिनेट की बैठक कर रही है। बैठक मेला क्षेत्र स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमांड़ सेंटर (आईसीसीसी) में मंगलवार को 11 बजे प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्री पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुन और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगायेंगे और गंगा पूजन करेंगे। मंत्रिपरिषद के सदस्य किले में बंद 450 साल बाद खोले गये अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन भी करेंगे।

श्री तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उप मख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कैबिनेट के 25 मंत्री, 22 राज्य मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार मंत्री, 15 प्रमुख सचिव रहेंगे। सभी गणमान्य आठ हैलीकाप्टरों में सवार होकर तीर्थराज प्रयाग पहुंचेंगे।

There is no row at position 0.
image